Advertisement

‘वन बिग ब्यूटीफुल’ बना अमेरिका का नया कानून, राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में जश्न के बीच दस्तावेजों पर किए हस्ताक्षर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में वन बिग ब्यूटीफुल बिल पर साइन किए. ट्रंप के साइन के बाद यह कानून बन गया है. हस्ताक्षर समारोह में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “मैंने कभी देश के लोगों को इतना खुश नहीं देखा. यह बिल सेना, नागरिकों और हर तबके के लिए राहत लेकर आया है.” उन्होंने कहा कि यह अमेरिका के इतिहास की सबसे बड़ी टैक्स कटौती, सबसे बड़ी सरकारी खर्च में कटौती और सबसे बड़ा बॉर्डर सुरक्षा निवेश है.

05 Jul, 2025
( Updated: 05 Jul, 2025
02:55 PM )
‘वन बिग ब्यूटीफुल’ बना अमेरिका का नया कानून, राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में जश्न के बीच दस्तावेजों पर किए हस्ताक्षर

अमेरिका में 4 जुलाई की स्वतंत्रता दिवस की रात इस बार एक नई राजनीतिक कहानी लेकर आई. व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में जब आतिशबाजी और लड़ाकू विमानों की गूंज सुनाई दे रही थी, तब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बड़े कानून पर साइन कर रहे थे. इस कानून का नाम है ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’, जो उनके दूसरे कार्यकाल की सबसे अहम और चर्चित योजना मानी जा रही है. यह सिर्फ एक विधेयक नहीं, बल्कि ट्रंप की राजनीतिक दिशा और इरादों का प्रतीक बन गया है. इस बिल के जरिए ट्रंप सरकार ने टैक्स कटौती, सरकारी खर्च में भारी कटौती और बॉर्डर सुरक्षा के नाम पर बड़ा बजट पास कराया है.

क्या है ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’?
यह विधेयक टैक्स में कटौती, खर्च में नियंत्रण और इमिग्रेशन नीति को कठोर करने का एक संयोजन है. इसमें वर्ष 2017 की टैक्स कटौती को स्थायी रूप से लागू करने का प्रावधान है. इसके साथ-साथ अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार को बढ़ाने के लिए 46 अरब डॉलर, प्रवासियों की डिटेंशन के लिए 45 अरब डॉलर और 10,000 नए इमिग्रेशन ऑफिसर्स की भर्ती की योजना बनाई गई है. हर नए ऑफिसर को 10,000 डॉलर का साइनिंग बोनस भी मिलेगा. यह योजना ट्रंप की "अमेरिका फर्स्ट" नीति का विस्तार मानी जा रही है.

देश के इतिहास की सबसे बड़ी टैक्स कटौती: ट्रंप 
हस्ताक्षर समारोह में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “मैंने कभी देश के लोगों को इतना खुश नहीं देखा. यह बिल सेना, नागरिकों और हर तबके के लिए राहत लेकर आया है.” उन्होंने कहा कि यह अमेरिका के इतिहास की सबसे बड़ी टैक्स कटौती, सबसे बड़ी सरकारी खर्च में कटौती और सबसे बड़ा बॉर्डर सुरक्षा निवेश है. ट्रंप ने हाउस स्पीकर माइक जॉनसन और सीनेट लीडर जॉन थ्यून को धन्यवाद भी दिया, जिन्होंने इस बिल को संसद में पास कराने में अहम भूमिका निभाई.

स्वतंत्रता दिवस पर ‘राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन’
यह साइनिंग समारोह अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित एक भव्य पिकनिक और शक्ति प्रदर्शन का हिस्सा था. कार्यक्रम के दौरान फाइटर जेट्स और स्टेल्थ बॉम्बर्स का फ्लाईओवर हुआ, जो हाल ही में ईरान पर हमले में शामिल रहे थे. इस आयोजन में सैकड़ों ट्रंप समर्थक, सैन्य परिवार, कांग्रेस सदस्य और व्हाइट हाउस स्टाफ शामिल हुए. यह आयोजन ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उनकी राजनीतिक ताकत और जनसमर्थन को एक साथ प्रदर्शित करने का मंच भी बन गया.

क्या कहता है विपक्ष?
हालांकि इस कानून को लेकर विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी में गहरी नाराज़गी है. डेमोक्रेट नेता हकीम जेफ़्रीज ने बिल का विरोध करते हुए लगभग 9 घंटे लंबा भाषण दिया. उनका आरोप है कि यह कानून केवल अमीरों को फायदा पहुंचाएगा, जबकि आम अमेरिकियों की हेल्थ इंश्योरेंस पर बुरा असर डालेगा. उन्होंने कहा, “यह कानून असमानता को और बढ़ावा देगा. गरीबों और मध्यम वर्ग पर बोझ बढ़ेगा.”

संसद में वोटिंग और नतीजे
इस बिल के पक्ष में 218 वोट, और विरोध में 214 वोट पड़े. रिपब्लिकन पार्टी के केवल दो सांसदों ने इसका विरोध किया, जबकि सभी 212 डेमोक्रेट सांसद इसके खिलाफ थे. बेहद कड़ी टक्कर के बीच यह बिल आखिरकार पारित हुआ. इसको लेकर आर्थिक जानकारों ने चेतावनी दी है कि इस कानून से अमेरिका का राष्ट्रीय कर्ज और बढ़ेगा. Reuters की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिल से अमेरिका पर लगभग 3 ट्रिलियन डॉलर का अतिरिक्त बोझ आ सकता है. फिलहाल अमेरिका का कुल कर्ज 36.2 ट्रिलियन डॉलर है, जो पहले से ही चिंता का विषय है.

ट्रंप की राजनीति को मिला एक और हथियार
‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ अब सिर्फ एक कानून नहीं, बल्कि ट्रंप के 2028 के संभावित चुनावी अभियान का आधार भी बन सकता है. यह बिल अमेरिका की कर और सुरक्षा नीति की दिशा तय करेगा. समर्थकों के लिए यह एक क्रांतिकारी कदम है, वहीं विरोधियों के लिए यह सामाजिक असमानता को बढ़ाने वाला कानून. एक बात तय है यह बिल आने वाले समय में अमेरिका की राजनीति और अर्थव्यवस्था दोनों पर गहरा प्रभाव डालेगा.

Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement