अमेरिका का एडवांस्ड F-35 फाइटर जेट क्रैश, आखिरी पल में पायलट ने पैराशूट से बचाई जान
कैलिफोर्निया में बुधवार शाम अमेरिकी नेवी का F-35 लड़ाकू विमान लेमूर नौसैनिक अड्डे के पास क्रैश हो गया। हादसा शाम 6:30 बजे हुआ. पायलट ने पैराशूट से कूदकर जान बचाई. विमान VF-125 रफ रेडर्स यूनिट का हिस्सा था, जो पायलटों और एयरक्रू की ट्रेनिंग के लिए काम करती है.
Follow Us:
अमेरिका के कैलिफोर्निया में बुधवार की शाम लेमूर नेवल एयर स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हुआ. अमेरिकी नौसेना का एक आधुनिक और हाईटेक F‑35 फाइटर जेट यहां क्रैश हो गया. यह हादसा स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6:30 बजे हुआ. राहत की बात ये रही कि पायलट ने समय रहते पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचा ली. हादसे की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें धुएं का एक बड़ा गुबार देखा गया.
दरअसल, यह विमान अमेरिकी नेवी के स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन VF‑125 रफ रेडर्स यूनिट से जुड़ा था. यह यूनिट मुख्य रूप से पायलट्स और एयरक्रू को ट्रेनिंग देने का काम करती है. नेवी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस दुर्घटना की पुष्टि की है. साथ ही बताया है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
कहां हुआ हादसा?
लेमूर नौसैनिक अड्डा अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में स्थित है. यह सैन्य अड्डा फ्रेज्नो (Fresno) शहर से लगभग 64 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थित है. यह स्थान अमेरिकी नेवी के लिए एक अहम रणनीतिक केंद्र माना जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दुर्घटना के बाद आसमान में धुएं का बड़ा गुबार फैल गया. आसपास के इलाकों में भी इसकी गूंज महसूस की गई.
हादसे के वक्त क्या हुआ?
अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक F‑35 विमान सामान्य उड़ान पर था. यह ट्रेनिंग मिशन का हिस्सा हो सकता है, क्योंकि जिस स्क्वाड्रन से यह विमान जुड़ा था, वह ट्रेनिंग यूनिट के तौर पर ही कार्यरत है. स्थानीय समय के अनुसार शाम करीब 6:30 बजे विमान ने अचानक संतुलन खो दिया और जमीन से टकरा गया. हालांकि, पायलट ने समय रहते खुद को इजेक्ट कर लिया और पैराशूट के जरिए ज़मीन पर सुरक्षित उतरने में कामयाब रहे. नेवी ने साफ किया है कि इस हादसे में किसी अन्य नागरिक या सैन्यकर्मी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. विमान के मलबे को तुरंत कब्जे में ले लिया गया है और हादसे के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है.
कितना खास और कितना भरोसेमंद है F-35
F‑35 फाइटर जेट को दुनिया के सबसे एडवांस्ड और आधुनिक तकनीक से लैस फाइटर विमानों में गिना जाता है. यह विमान स्टील्थ तकनीक से बना होता है, जिससे यह रडार की पकड़ में भी नहीं आता. इसकी रफ्तार, रेंज और मल्टी-रोल कैपेसिटी इसे एक शानदार युद्धक विमान बनाती है. लेकिन बीते कुछ वर्षों में F‑35 को लेकर सुरक्षा और तकनीकी भरोसे को लेकर कई सवाल उठते रहे हैं. इससे पहले भी इस जेट से जुड़े कई हादसे सामने आ चुके हैं. सितंबर 2023 में भी अमेरिका में एक F‑35 विमान के गायब होने की घटना ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था. बाद में विमान का मलबा एक दूर-दराज़ इलाके में मिला था. तब भी पायलट समय रहते खुद को इजेक्ट करने में कामयाब रहा था.
क्या अमेरिकी फ़ाइटर जेट भरोसेमंद नहीं
यह सवाल अब फिर से उठ खड़ा हुआ है कि अगर अमेरिका जैसे तकनीकी और सैन्य रूप से मजबूत देश के सबसे उन्नत लड़ाकू विमान बार-बार क्रैश हो रहे हैं, तो आखिर चूक कहां हो रही है? क्या तकनीकी खामी है? या फिर ट्रेनिंग और उड़ान प्रक्रियाओं में कहीं लापरवाही? हालांकि, अमेरिका की तरफ से हर बार यही कहा जाता है कि जांच की जा रही है और जरूरी सुधार किए जाएंगे. लेकिन एक के बाद एक होने वाली घटनाएं यह बताती हैं कि कहीं न कहीं सिस्टम में कमजोरी जरूर है.
हादसे की जांच शुरू
यह भी पढ़ें
नेवी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. विमान का ब्लैक बॉक्स भी रिकवर किया जा चुका है. विशेषज्ञों की टीम विमान के इंजन, तकनीकी प्रणाली और उड़ान डेटा की बारीकी से समीक्षा कर रही है. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्रैश की असल वजह क्या थी. यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी सेना की ग्लोबल विश्वसनीयता पर पहले से ही कई सवाल उठ रहे हैं. हाल के वर्षों में चीन और रूस जैसी ताकतें अमेरिका को टक्कर देने की स्थिति में आ चुकी हैं. ऐसे में सैन्य क्षमताओं में तकनीकी गड़बड़ी अमेरिका के लिए एक बड़ी चेतावनी बन सकती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें