Advertisement

300 ड्रोन और 30 क्रूज मिसाइलें... रूस ने यूक्रेनी सैन्य ठिकानों पर बोला ज़बरदस्त हमला

शनिवार रात रूस ने यूक्रेन के सैन्य प्रतिष्ठानों पर हवाई, जमीनी और समुद्री हथियारों से बड़ा हमला किया. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि रूस ने 300 से ज्यादा ड्रोन और 30 क्रूज मिसाइलें दागीं, जिससे ओडेसा में एक मौत और छह घायल हुए. रूस ने दावा किया कि उसने 71 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए.

20 Jul, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
09:00 AM )
300 ड्रोन और 30 क्रूज मिसाइलें... रूस ने यूक्रेनी सैन्य ठिकानों पर बोला ज़बरदस्त हमला

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध ने शनिवार देर रात एक बार फिर तेज मोड़ ले लिया जब रूसी सेना ने यूक्रेन के कई सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हुए बड़ा हमला किया. रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस हमले में हवाई, जमीनी और समुद्री हथियारों के साथ-साथ ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया और सभी निर्धारित लक्ष्यों को सफलतापूर्वक भेदा गया.

जेलेंस्की ने दी प्रतिक्रिया 

'सिन्हुआ समाचार एजेंसी' के अनुसार, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर कहा कि रूस ने रातभर में 300 से ज्यादा ड्रोन और 30 से ज्यादा क्रूज मिसाइलें दागीं, जिससे ओडेसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए. रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि उसकी फोर्स ने रात भर में 71 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने बताया कि राजधानी की ओर आते हुए 13 ड्रोनों को रोक दिया गया. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने सोमवार को बताया था कि रूस यूक्रेन के साथ बातचीत के एक और दौर के लिए तैयार है, लेकिन कीव स्पष्ट रूप से किसी जल्दबाजी में नहीं है. दिमित्री पेसकोव ने कहा, "कीव स्पष्ट रूप से समय ले रहा है. हम अभी भी टाइमलाइन से संबंधित प्रस्तावों का इंतजार कर रहे हैं. रूसी पक्ष बातचीत जारी रखने और तीसरे दौर की बातचीत करने को तैयार है."

यह भी पढ़ें


इस बीच रूसी अखबार इजवेस्टिया से बात करते हुए, देश के उप विदेश मंत्री मिखाइल गालुजिन ने कहा कि रूस यूक्रेन के साथ सीधी बातचीत जारी रखेगा. इस्तांबुल में हुई पिछली दो बैठकों में हिस्सा लेने वाले गालुजिन ने कहा, "यह सहमति बनी है कि रूस-यूक्रेनी सीधी बातचीत जारी रहेगी." रूसी रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते एक दिन में यूक्रेनी सैन्य इकाइयों ने स्पेशल ऑपरेशन एरिया में 1,195 से ज्यादा सैनिकों को गंवाया है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें