अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में डिजिटल सर्विस टैक्स को लेकर वैश्विक देशों को चेतावनी दी है। उनके अनुसार, यदि कोई देश अमेरिकी टेक कंपनियों जैसे गूगल, मेटा और अमेजन पर डिजिटल टैक्स लगाता है, तो जवाबी कार्रवाई के तौर पर वह उस देश के निर्यात पर और अधिक टैरिफ थोपेंगे।