बिहार विधानसभा चुनावो से ठीक पहले प्रशांत किशोर ने 150 सीटें जीतने का दम भरा था, उन्होंने कहा था कि या तो 150 से ज्यादा सीटें आएंगी या फिर 10 से कम आएंगी। जनसुराज वाले PK की बात सच साबित हुई और सीटे 10 से कम आईं..कितनी आई 0…खाता भी नहीं खुला….यही बात तो वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री ने बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों से ठीक 10 दिन पहले बता दी थी। आइये देखिये कैसे नतीजों से 10 दिन पहले NMF News के Podcast में अमिताभ अग्निहोत्री ने ये भविष्यवाणी की थी।