चीन में मुस्लिम आबादी में उइगर, कजाख, हूई और अन्य तुर्किए समुदायों है, इन मुस्लिमों पर चीन में बहुत सारे बैन लगाए गए हैं, जिसमें रोज़ा रखना, बड़ी दाढ़ी रखना, मुस्लिम नाम रखने पर पाबंदी है और नियम तोड़ने पर अंजाम भी भुगतना पड़ता है, विस्तार से जानिए पूरा मामला.