सोशल मीडिया पर HDFC बैंक की एक कर्मचारी का ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह लोन रिकवरी कॉल के दौरान सरहद पर तैनात एक सेना के जवान को भद्दी-भद्दी गालियां देती है और यहां तक कि शहीदों और पूरी सेना का अपमान करती है. इस शर्मनाक हरकत पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और HDFC बैंक से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.