मुंबई की रुचिका लोहिया ने दिल्ली में दो डरावनी कैब राइड्स के अपने अनुभव को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो अब वायरल हो चुका है. रैपिडो ड्राइवर ने एसी चालू करने से मना कर दिया, तो उबर ड्राइवर ने सोती हुई रुचिका का वीडियो बनाया, जिससे वो डर गईं. दोनों कंपनियों ने माफी मांगी और जांच का वादा किया. यह कहानी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाती है.