जो तस्वीरें आप देख रहे हैं, वे निगमबोध घाट के आसपास के इलाके की हैं, जहां बाढ़ का प्रकोप देखा जा रहा है. जब लोगों के घरों में पानी भर गया, तो उनका जीवन कठिन हो गया. इस कठिन समय में मदद के लिए सैकड़ों हाथ आगे आए. इसी कड़ी में चांदनी चौक स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ मंदिर, श्री नृसिंह जी और सिद्ध हनुमान जी महाराज मंदिर के महंत गौरव शर्मा ने बाढ़ग्रस्त इलाक़ों में जाकर लोगों की सहायता की. उन्होंने जरूरतमंदों को खाना, पानी, दूध और अन्य मूलभूत आवश्यकताएँ प्रदान की.