सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. ख़बर है कि कांग्रेस 70 सीटें और उसमें भी जिताऊं सीटों की मांग पर अड़ी है. तो RJD इतनी सीट देने पर राजी नहीं है. ऐसे में तेजस्वी यादव अब राहुल के बिना अकेले अपनी यात्रा निकालने में जुट गए हैं जिससे कहा जा रहा है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में बवाल की स्थिति दिख रही है.