मां मेड थीं, पिता कुक लेकिन बेटी ने अपने हौसले से अटलांटिक महासागर को लांघ डाला. ये कहानी है विशाखापट्टनम की रहने वाली लेफ्टिनेंट स्वाती पथर्लापल्ली की, जिन्होंने INS तारिणी से समंदर की उफनती लहरों का सामना करते हुए इतिहास रच दिया. नवरात्रि में महिला शक्ति की कामयाबी की कहानी.