डोनाल्ट ट्रंप भारत और पाकिस्तान को लेकर लगातार झूठ फैला रहे हैं. कभी कहते हैं उन्होंने संघर्ष रुकवाया, कभी कहते हैं 7 विमान गिरे. अब ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप को आईना दिखाने का काम किया है अमेरिकी लड़की ने. अमेरिका की MAGA (Make Amirca Great Again) कार्यकर्ता ने पाकिस्तान और उसके कट्टरपंथ को लेकर बयान दिया