Uttarakashi में अचानक बादल फटने से जल के जलजले ने जो तबाही मचाई उसने जहां पूरे धराली गांव को एक पल में बर्बाद कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ देवभूमि की सत्ता संभाल रहे सीएम धामी ने भी हादसे के बाद एक पल चैन की सांस नहीं ली, कभी मुख्यमंत्री के तौर पर ताबड़तोड़ बैठक करते नजर आए, तो कभी किसी अभिभावक की तरह पीड़ितों के आंसू पोछते नजर आए, देखिये वो भावुक तस्वीर !