आज़ादी के 78 साल बाद, भारत के उन छोर में से एक, जहाँ विकास केवल ख्वाब बनकर रह गया था, अब रेल पटरियाँ पहुँच चुकी हैं। मिज़ोरम की राजधानी आइजोल, जो कभी सिर्फ़ उम्मीदों का धुंधला निशान थी, अब 51 किलोमीटर लंबी बैराबी-सईरांग रेल लाइन के ज़रिए देश से सीधा जुड़ गई है।