Uttarakhand में CM Dhani ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा—अब बेरोजगारों के दिन गए! चार साल में 26,000 सरकारी नौकरियां दीं और अगले साल तक 36,000 का टारगेट। 25 साल पूरे होने पर सरकार ने निवेश, योजनाओं और विकास की लंबी लिस्ट गिनाई। दावा किया—अब हर युवा के हाथ में होगा रोजगार, और उत्तराखंड बनेगा नए अवसरों की धरती!