Uttarakhand में Dhami सरकार ने जिस Operation Kalnemi की शुरुआत की थी, उसके तहत अब तक कई फर्जी और ढोंगी साधुओं को पकड़ा जा चुका है. भगवा चोला पहनकर सनातन को बदनाम करने वाले ऐसे ही दो बाबाओं को हरिद्वार में गिरफ़्तार किया गया, जो कि जादू-टोने से समस्याओं का हल करने का झांसा देते थे. कैसे Operation Kalnemi बन रहा है देवभूमि में ढोंगी बाबाओं का काल और ऐसे ऑपरेशन की क्यों है उत्तराखंड को सख्त ज़रूरत, बता रहे हैं UP के पूर्व DGP Vikram Singh