महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अपने आधिकारिक निवास 'वर्षा', मुंबई में भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना की। यह दस दिवसीय उत्सव आज से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी पर समाप्त होगा। उन्होंने सभी गणेश भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "मैं विश्व भर के गणेश भक्तों को हार्दिक बधाई देता हूं। भगवान गणेश हमें देश की चुनौतियों से निपटने की शक्ति दें। आइए, उत्साह और कानून-व्यवस्था के साथ यह पर्व मनाएं।" इस गणेश चतुर्थी को भक्ति और उमंग के साथ मनाएं!