बीते चार दिनों से धामी उत्तरकाशी में कैंप ऑफिस बनाकर ग्राउंड जीरो से हर पल राहत कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं… और यही नहीं…इतिहास में पहली बार… आपदा प्रभावित क्षेत्र से ही उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की…ये साबित करते हुए कि संवेदनशीलता और प्रगति… दोनों साथ-साथ चल सकती हैं…