मुंबई के सांताक्रुज में एक ढोंगी बाबा ने काला जादू और भूत-प्रेत हटाने के बहाने एक महिला का 7 महीने तक यौन शोषण किया. आरोपी अब्दुल राशिद शेख ने पीड़िता के वैवाहिक विवाद का फायदा उठाकर उसे झांसे में लिया. सांताक्रुज पुलिस ने उसे नवी मुंबई से गिरफ्तार किया.