राजनीति के अपराधीकरण की समस्या के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अश्विनी उपाध्याय ने मोर्चा खोल दिया है. राजनीति से अपराध का सफाया करने का संकल्प लेकर वो सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल की है. पीआईएल में अश्विनी उपाध्याय ने मांग की है कि जो लोग सजायाफ्ता हैं, उनके पार्टी बनाने और पार्टी पदाधिकारी बनने पर आजीवन प्रतिबंध होना चाहिए.