दहेज के लालच में ज़िंदा जला दी गई ग्रेटर नोएडा की निक्की का परिवार पुलिस प्रशासन से सख़्त कार्रवाई की मांग कर रहा है, गांव के लोगों का कहना है कि बुलडोज़र चले, एनकाउंटर हो फाँसी हो. बस हमारी बेटी को न्याय मिलना चाहिये, निक्की के परिवार और रिश्तेदारों ने NMF News के संवाददाता सुमित तिवारी से बातचीत में क्या बताया आइये सुनिये.