क्या आपको 7 महीने में पता था कि आपकी ज़िंदगी का मक़सद क्या है ? इस सवाल को आप बेवक़ूफ़ी भरा बता रहे होंगे…आपमें से बहुत से लोगों का जवाब होगा नहीं…कुछ तो कहेंगे कि हमें स्कूल कॉलेज ख़त्म करने तक भी ज़िंदगी का मक़सद नहीं पता था..करियर नहीं पता था…लेकिन सोचिये अरिदमन ने 7 महीने की उम्र में…जी हां महज़ 7 महीने की उम्र में शिवलिंग से लिपटकर ये संदेश दे दिया था कि उनका इस जीवन को पाने का असली मक़सद क्या है ? आज इस ख़ास पेशकश में अरिदमन के बारे में जानिये.