राहुल गांधी के Gen-Z प्लान पर सियासी संग्राम छिड़ गया है. नेपाल में बीते दिनों Gen-Z क्रांति हुई. वहीं अब राहुल गांधी ने कहा है कि, देश के युवा, छात्र, Gen Z संविधान को बचाएंगे. Gen-Z आंदोलन ने नेपाल में तख्तापलट करवा दिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत में Gen-Z सी ऐसी मांग की है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर राजनीतिक बवाल मच गया है.जिस पर युवा प्रवक्ता का ग्राउंड ज़ीरो से जवाब सुनिए.