कलयुग के इस सार का जिस किसी ने श्रवण किया, उसने ख़ुद के धन्य समझा और अबकी बार भागवत कथा सुनने का सौभाग्य वृंदावन निवासियों को प्राप्त हुआ है. बाँके बिहारी की इस पावन धरा पर माँ भारती की हिंदू शेरनी कही जाने वाली कथावाचक साध्वी सरस्वती दीदी अपने 7 दिवसीय कार्यक्रम में दिव्य श्री मद भागवत कथा सुना रही हैं.15 सितंबर से शुरु हुई भागवत कथा का समापन 21 सितंबर को है.