छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) के PGT Chemistry के प्रख्यात शिक्षक संतोष कुमार चौरसिया ने अपने अनोखे लेकिन बहुत रोचक पढ़ाने के तरीकों से शिक्षा की दुनिया में एक मिसाल कायम की है. पंद्रह वर्षों से लगातार करीब शत प्रतिशत रिजल्ट देने वाले चौरसिया ने ना केवल विद्यार्थियों के बीच विज्ञान का डर मिटाया, बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा के लिए भी प्रेरित किया. उनके मार्गदर्शन में अब तक 50 से अधिक छात्र देश के प्रतिष्ठित IIT और AIIMS जैसे संस्थानों में प्रवेश पा चुके हैं.