सुनामी जैसे प्राकृतिक आपदा में घर को नुकसान, क्या होम इंश्योरेंस करेगा कवर?
अगर आप किसी समुद्र तटीय (कोस्टल) या आपदा संभावित (डिज़ास्टर प्रोन) इलाके में रहते हैं, तो जरूरी है कि आप नेचुरल डिज़ास्टर कवर वाला एक अच्छा होम इंश्योरेंस जरूर लें। इससे ना सिर्फ आपका घर, बल्कि उसमें रखा सामान भी सुरक्षित रहेगा और संकट की घड़ी में मदद मिलेगी.

Follow Us:
कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि अगर कोई प्राकृतिक आपदा जैसे सुनामी आ जाए और उनका घर पूरी तरह तबाह हो जाए, तो क्या उन्हें बीमा कंपनी से पैसे मिलेंगे या नहीं? तो इसका जवाब थोड़ा सा ध्यान देने वाला है.सुनामी जैसी आपदाएं आमतौर पर "एक्ट ऑफ गॉड" (ईश्वर की इच्छा से हुई आपदा) की श्रेणी में आती हैं. बीमा कंपनियां इस तरह की घटनाओं को कवर कर सकती हैं लेकिन हर पॉलिसी में ऐसा नहीं होता. अगर आपने जब होम इंश्योरेंस लिया था तब उसमें नेचुरल डिज़ास्टर कवर या सुनामी एड-ऑन कवर शामिल किया था, तो आपको नुकसान की भरपाई के लिए क्लेम मिल सकता है. लेकिन अगर आपने सिर्फ सामान्य बीमा जैसे आग या तूफान से सुरक्षा का कवर लिया है, तो सुनामी से हुए नुकसान पर क्लेम नहीं मिलेगा.
कौन-कौन से नुकसान का क्लेम मिल सकता है?
अगर आपकी बीमा पॉलिसी में स्ट्रक्चर कवर (घर की बिल्डिंग से जुड़ा कवर) शामिल है, तो सुनामी में अगर दीवारें, छत, फर्श या दरवाजे टूट जाएं या घर पूरी तरह गिर जाए, तो आपको उसका क्लेम मिल सकता है.इसके अलावा अगर आपने कंटेंट कवर भी लिया है, तो घर के अंदर मौजूद सामान जैसे टीवी, फ्रिज, फर्नीचर, किचन अप्लायंसेज आदि के नुकसान का भी पैसा मिल सकता है.
क्लेम के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या होंगे?
अगर सुनामी की वजह से आपके घर को नुकसान हुआ है और आपकी पॉलिसी में वह कवर है, तो क्लेम करते समय आपको ये डॉक्युमेंट्स देने होंगे:
आपकी बीमा पॉलिसी की कॉपी
नुकसान की तस्वीरें या वीडियो
लोकल अथॉरिटी की रिपोर्ट (जैसे नगर निगम या तहसील की पुष्टि)
बीमा कंपनी के सर्वेयर की रिपोर्ट
ये सारे दस्तावेज बीमा कंपनी को देना जरूरी होता है, जिससे आपका क्लेम जल्दी पास हो सके।
अगर बीमा नहीं लिया है तो क्या करें?
अगर आपने बीमा नहीं करवाया है और घर सुनामी से बर्बाद हो गया है, तो ऐसी स्थिति में सरकार या स्थानीय प्रशासन की ओर से राहत दी जा सकती है। जैसे:
1. अस्थायी रहने की व्यवस्था (टेम्पररी शेल्टर)
2. जरूरी खाने-पीने और जीवन उपयोगी सामान
3. कुछ मामलों में राहत राशि (रिलीफ फंड) भी दी जाती है
क्या करें ताकि भविष्य में परेशानी ना हो?
यह भी पढ़ें
अगर आप किसी समुद्र तटीय (कोस्टल) या आपदा संभावित (डिज़ास्टर प्रोन) इलाके में रहते हैं, तो जरूरी है कि आप नेचुरल डिज़ास्टर कवर वाला एक अच्छा होम इंश्योरेंस जरूर लें। इससे ना सिर्फ आपका घर, बल्कि उसमें रखा सामान भी सुरक्षित रहेगा और संकट की घड़ी में मदद मिलेगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें