Advertisement

PAK रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की मदरसाछाप अंग्रेजी, UN में AI पर ज्ञान, 7 बार किया अर्थ का अनर्थ, हंसते-हंसते पकड़ लेंगे पेट

पाकिस्तानियों की अंग्रेजी कैसी है इसका नमूना पेश किया है उसके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने. UNSC में आयोजित AI इनोवेशन डायलॉग के दौरान पाक रक्षा मंत्री ने अपनी बदजुबान इंग्लिश से जो अपने मुल्क की भद्द पिटवाई है, उसके क्या ही कहने. एक बार नहीं, सात-सात बार गलतियां कीं और आसान शब्दों को ऐसे बोला कि उसका अर्थ से अनर्थ हो गया.

Created By: केशव झा
27 Sep, 2025
( Updated: 27 Sep, 2025
05:24 PM )
PAK रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की मदरसाछाप अंग्रेजी, UN में AI पर ज्ञान, 7 बार किया अर्थ का अनर्थ, हंसते-हंसते पकड़ लेंगे पेट
Khwaja Asif (File Photo)

पाकिस्तान का बड़बोलापन इन दिनों सातवें आसमान पर है. हो भी क्यों न, जब जंग सोशल मीडिया पर जीती हो, फेक न्यूज, प्रोपेगेंडा और मीडिया कंट्रोल के जरिए मैदान फतह का दावा सफल हो जाए, हारा हुआ जनरल, Field Marshal बना दिया जाए और अवाम मान भी ले, तो जाहिर है आपका अतिआत्मविश्वास बेकाबू हो ही जाएगा. और इसी कारण इनसान की जुबान फिसल जाती है, अंग्रेजी बोलना चाहता है लेकिन बोल नहीं पाता है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. ये कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानियों का मजाक बना है, लेकिन आसिफ ने तो हद ही कर दी. दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के अंतर्गत आयोजित AI इनोवेशन डायलॉग के दौरान पाक रक्षा मंत्री ने जो अपने मुल्क की भद्द पिटवाई है, उसके क्या ही कहने.

दरअसल पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की AI इनोवेशन डायलॉग की जुबान फिसल गई. कम से कम 7 बार अंग्रेजी के शब्द नहीं बोल पाए और गलती कर बैठे. अब इसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है, खिल्ली उड़ रही है.

आपको बता दें कि यह संवाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की अध्यक्षता में हुआ था. यहां ख्वाजा आसिफ ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और भारत-पाकिस्तान संबंधों पर भी बात की. उम्मीद के अनुरूप ही उनके AI पर इस भाषण की चर्चा से ज्यादा उनकी अंग्रेजी के शब्दों के उच्चारण में हुईं लगातार भाषाई गलतियां की हुई.

जब ख्वाजा आसिफ ने बोला रिस्क नहीं, रिक्स, डेवलपमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ख्वाजा आसिफ की जुबान फिसल रही है. कैसे अंग्रेजी और टेक्निकल टर्म्स को बोलने में आसिफ को दिक्कत हो रही है. अपने भाषण में आसिफ ने करीब 7 बार गलतियां कीं, जिसे वहां बैठे यूरोपीय देश के प्रतिनिधि भी गौर से देख रहे थे. पाक रक्षा मंत्री ऐसे बोल रहे थे मानो कॉन्फ्रेंस में नहीं बल्कि कॉमेडी सर्कस में बैठे हों. उन्होंने 'risk' को 'riks', 'development' को 'developend' और 'first time' को 'sirst time' बोल दिया. और तो और “six pillars” जैसे आसान शब्द बोलने में भी उन्होंने गलती कर दी और 'six pip-pillars' बोल दिया. इतना ही नहीं, 'instability' और 'technological disparities' जैसे शब्दों को भी बमुश्किल बोल पाए. यानी कि AI के भाषण में अर्थ को अनर्थ करने में उन्होंने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी.

सोशल मीडिया पर पिटी भद्द!

फिर क्या था! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही ख्वाजा आसिफ की जबरदस्त ट्रोलिंग हुई. किसी ने कहा कि बिल्कुल हिल गया है. तो एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, 'ऑपरेशन सिंदूर ने हिला दिया इसे.' एक ने थ्री इडियट वाले अंदाज में पूछा कि 'अरे भाई कहना क्या चाहते हो.' एक ने लिखा 'ये सब मदरसे से ग्रेजुएट होंगे'. एक अन्य ने कहा, 'जैसे इनकी क्रिकेट टीम खेलती है, वैसे ही ये बोलते हैं.'

बेतुके बयानों के बेताज बादशाह ख्वाजा आसिफ!

इससे पहले भी ख्वाजा आसिफ इस तरह के बेतुके बयान दे चुके हैं. वो कई बार अपने भाषणों को लेकर विवादों में रह चुके हैं. कुछ दिनों पहले आसिफ ने कहा था कि पाकिस्तानी तो बेवजह बदनाम हैं. उन्हें पैसा लेना ही होगा तो बंद कमरे में लूंगा. इतना ही नहीं पाकिस्तान में आई भारी बाढ़ के दौरान उन्होंने लोगों को सलाह दी कि पानी को बाल्टी और टब में संरक्षित करें. उन्होंने इसे 'अल्लाह की नेमत' करार दिया था.

यह भी पढ़ें

वहीं ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दावा कर दिया था कि पाकिस्तान के साइबर योद्धाओं (साइबर हैकर्स) ने भारत में IPL मैच के दौरान धर्मशाला स्टेडियम की लाइट्स बंद कर दी थीं, जिस वजह से उसे बंद करना पड़ा. इसके अलावा उन्होंने भारत के फाइटर जेट्स को भी गिराने का दावा कर दिया और जब विदेशी एंकर ने पूछा कि सबूत कहा है तो कहा कि सब सोशल मीडिया पर मौजूद है. इसके बाद उनका और उनके पूरे देश का खूब मजाक उड़ा था. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें