रेलवे का यात्रियों को तोहफा, कम कीमत में मिलेगी पौष्टिक थाली, देखें मेन्यू में है क्या- क्या
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अक्सर खाने को लेकर परेशानी होती है.कभी ओवरचार्ज किया जाता है तो कभी खराब क्वालिटी का खाना मिलता है. इसीलिए रेलवे ने यह जानकारी साझा की है ताकि हर यात्री को पता रहे कि उसे किस कीमत पर क्या मिलना चाहिए.
Follow Us:
Indian Railway: भारत में हर दिन लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. खासतौर पर लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करने पर यात्रियों को कई घंटे या कभी-कभी दो से तीन दिन तक का समय लग जाता है. ऐसे में खाना सबसे बड़ी चिंता बन जाता है. बहुत से लोग स्टेशन पर वेंडर से खाना खरीदते हैं या ट्रेन की पैंट्री से ऑर्डर करते हैं. लेकिन अब भी ज्यादातर यात्रियों को यह नहीं पता होता कि रेलवे ने खाने के लिए क्या कीमत तय की है और उसमें क्या-क्या मिलना चाहिए.
रेल मंत्रालय ने दी साफ जानकारी: थाली की कीमत और मेन्यू तय
हाल ही में रेल मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर यात्रियों को इस बारे में पूरी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि रेलवे की स्टैंडर्ड वेज थाली की कीमत स्टेशन और ट्रेन दोनों के लिए अलग-अलग है....
स्टेशन पर वेज थाली (स्टैंडर्ड कैसरोल) की कीमत: ₹70
ट्रेन में ऑर्डर करने पर वही थाली की कीमत: ₹80
इस थाली में आपको भरपूर और संतुलित खाना मिलता है जो स्वादिष्ट और सेहतमंद दोनों है. रेलवे का कहना है कि यह खाना पौष्टिक भी है और बजट में भी आता है.
स्टैंडर्ड वेज थाली में क्या-क्या मिलेगा?
रेलवे की तय की गई स्टैंडर्ड थाली में आपको निम्नलिखित चीजें मिलेंगी:
2 पराठे या 4 रोटियां (100 ग्राम)
प्लेन चावल (150 ग्राम)
दाल या सांभर (150 ग्राम)
एक सब्जी (100 ग्राम)
दही (80 ग्राम)
अचार (12 ग्राम का पैकेट)
यह थाली इस तरह तैयार की गई है कि यात्रियों को सफर के दौरान पोषण की भी कमी न हो और पेट भी भर जाए.
अगर कोई ज्यादा पैसे मांगे तो क्या करें?
कई बार देखा गया है कि वेंडर या पैंट्री वाला यात्रियों से तय कीमत से ज्यादा पैसे वसूलता है या थाली में दी गई चीजें अधूरी देता है. ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है. रेलवे ने जो जानकारी सार्वजनिक की है, आप उसे दिखाकर अपना हक मांग सकते हैं. अगर फिर भी आपकी बात नहीं मानी जाती, तो आप रेलवे की हेल्पलाइन या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे:
रेल मदद पोर्टल
ट्विटर पर @RailMinIndia
139 पर कॉल
के जरिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
यात्रियों के लिए बेहद जरूरी है ये जानकारी
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अक्सर खाने को लेकर परेशानी होती है .कभी ओवरचार्ज किया जाता है तो कभी खराब क्वालिटी का खाना मिलता है. इसीलिए रेलवे ने यह जानकारी साझा की है ताकि हर यात्री को पता रहे कि उसे किस कीमत पर क्या मिलना चाहिए.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement