Jandhan Yojana: जनधन खाताधारकों के लिए अलर्ट! री-केवाईसी के बिना रुक सकता है खाता
अगर आप भी जनधन खाते के धारक हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है कि री-केवाईसी प्रक्रिया समय पर पूरी करके अपने खाते को सुचारू रूप से चलाते रहें. 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक चलने वाले पंचायत स्तर के कैंप में जाकर आप ये काम बिना किसी अतिरिक्त खर्च या परेशानी के कर सकते हैं.
Follow Us:
Pradhan Mantri Jandhan Yojana: भारत में जनधन योजना के जरिए करोड़ों लोगों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा गया है. आज देश में 55 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते सक्रिय हैं, जो आम जनता के लिए बचत करने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का सबसे सरल माध्यम बने हैं. लेकिन जैसे हर बैंकिंग सेवा के साथ कुछ नियम और औपचारिकताएं होती हैं, वैसे ही जनधन खातों को भी सक्रिय और लाभकारी बनाए रखने के लिए कुछ ज़रूरी प्रक्रियाएं समय-समय पर पूरी करनी होती हैं. इन्हीं में से एक अहम प्रक्रिया है, री-केवाईसी (Re-KYC).
क्या है री-केवाईसी और क्यों है ज़रूरी?
री-केवाईसी का मतलब होता है अपने बैंक खाते की जानकारी को दोबारा अपडेट कराना. इसमें ग्राहक को अपनी पहचान और पते से जुड़े दस्तावेज बैंक में जमा कराने होते हैं। कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति का पता बदल जाता है, या कुछ अन्य व्यक्तिगत जानकारी में बदलाव हो जाता है. यदि समय पर यह जानकारी अपडेट नहीं की गई, तो खाते से जुड़ी सुविधाएं जैसे पैसे भेजना, निकालना या सरकारी योजनाओं का पैसा आना अस्थायी रूप से रुक सकती हैं. इसलिए जरूरी है कि आप समय रहते री-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करें, ताकि आपका जनधन खाता हमेशा एक्टिव और लाभकारी बना रहे.
1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक चलेंगे री-केवाईसी कैंप
जनधन योजना के 10 साल पूरे होने के मौके पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक खास पहल शुरू की है. इसके तहत 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक पंचायत स्तर पर री-केवाईसी कैंप आयोजित किए जाएंगे. इन कैंपों में जाकर खाताधारक अपने ज़रूरी दस्तावेज जमा कर सकते हैं और अपनी जानकारी को अपडेट करा सकते हैं. अगर किसी का पता बदल गया है, या किसी तरह की व्यक्तिगत जानकारी अपडेट करनी है, तो इन कैंपों में सीधे जाकर प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. यह पहल खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए फायदेमंद होगी, जिन्हें शहर के बैंक ब्रांच में जाकर दस्तावेज जमा करना मुश्किल होता है.
री-केवाईसी के लिए किन दस्तावेज़ों की होगी जरूरत?
री-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:
आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे मुख्य दस्तावेज
मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)
राशन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट (अगर है तो)
इन दस्तावेजों से आपकी पहचान और पता दोनों प्रमाणित हो जाते हैं. अगर आपने हाल ही में अपना पता बदला है, तो नया पता दिखाने वाला दस्तावेज जरूर साथ रखें. यह दस्तावेज कैंप में जमा करवाकर आपका खाता पूरी तरह से अपडेट हो सकता है.
जनधन खाता: बिना न्यूनतम बैलेंस वाला बैंक खाता
जनधन योजना के तहत खुले ये खाते जीरो बैलेंस खाते होते हैं, यानी इनमें न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई अनिवार्यता नहीं होती. इस वजह से ये खाते गरीब और मध्यम वर्ग के लिए बेहद उपयोगी हैं. इन्हीं खातों के जरिए सरकार ने अब तक लाखों करोड़ रुपये की सरकारी योजनाओं की राशि सीधे लोगों के खातों में भेजी है. लेकिन यह सब सुविधा तब ही तक बनी रहेगी जब तक खाता सक्रिय (Active) है, और सक्रिय रहने के लिए री-केवाईसी का पूरा होना अनिवार्य है.
समय रहते करें री-केवाईसी, वरना रुक सकती हैं सुविधाएं
अगर आप भी जनधन खाते के धारक हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है कि री-केवाईसी प्रक्रिया समय पर पूरी करके अपने खाते को सुचारू रूप से चलाते रहें. 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक चलने वाले पंचायत स्तर के कैंप में जाकर आप ये काम बिना किसी अतिरिक्त खर्च या परेशानी के कर सकते हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement