Advertisement

HDFC बैंक ने बदले नियम, अब कैश ट्रांजेक्शन से लेकर चेकबुक तक सब कुछ हुआ महंगा

HDFC बैंक के ये नए बदलाव आम ग्राहकों और सीनियर सिटीजन दोनों को प्रभावित कर सकते हैं. अब आपको कैश ट्रांजेक्शन, चेकबुक और ब्रांच सर्विस पर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि पहले जो सुविधाएं फ्री मिलती थीं, उन पर अब चार्ज लगेगा या लिमिट कम कर दी गई है.

Image Credit: Bank

HDFC Bank: अगर आपका खाता HDFC बैंक में है, तो यह खबर आपके लिए ज़रूरी है. बैंक ने 1 अगस्त 2025 से अपने सेविंग्स अकाउंट, सैलरी अकाउंट और NRI अकाउंट से जुड़े कई नियमों और शुल्कों (charges) में बदलाव कर दिया है. इनमें कैश ट्रांजेक्शन लिमिट, चेकबुक चार्ज, ऑनलाइन ट्रांसफर फीस (IMPS, NEFT) और कई ब्रांच सर्विसेज शामिल हैं. आइए विस्तार से समझते हैं....

कैश ट्रांजेक्शन की लिमिट हुई आधी

पहले HDFC बैंक हर महीने ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक का कैश ट्रांजेक्शन मुफ्त देता था, लेकिन अब यह लिमिट घटाकर 1 लाख रुपये प्रति महीने कर दी गई है.
यह ट्रांजेक्शन आप खुद या किसी तीसरे व्यक्ति (थर्ड पार्टी) के लिए कर सकते हैं, लेकिन हर महीने सिर्फ 4 बार तक ही फ्री ट्रांजेक्शन मिलेगा.अगर आप ये लिमिट पार कर जाते हैं, तो हर अतिरिक्त ट्रांजेक्शन पर ₹150 देने होंगे.इसके अलावा, अगर आपने महीने में 1 लाख रुपये से ज्यादा का कैश निकाला या जमा किया, तो बैंक हर ₹1,000 पर ₹5 का चार्ज लगाएगा. लेकिन ध्यान रखें कि यह शुल्क कम से कम ₹150 से शुरू होगा. थर्ड पार्टी (यानी कोई और आपके लिए ट्रांजेक्शन करे) के लिए दैनिक सीमा ₹25,000 ही है.

अब चेकबुक भी हो गई लिमिटेड

अगर आपके पास सेविंग्स अकाउंट है, तो अब आपको हर साल सिर्फ 10 पन्नों की एक चेकबुक मुफ्त मिलेगी. पहले बैंक हर साल 25 पन्नों की फ्री चेकबुक देता था.
अगर आपको अतिरिक्त चेकबुक चाहिए, तो हर पन्ने के लिए ₹4 देना होगा. हालांकि, सीनियर सिटीजन ग्राहकों को थोड़ी छूट दी गई है.

 IMPS और NEFT ट्रांसफर हुए थोड़ा सस्ते

HDFC बैंक ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की कुछ फीस कम कर दी हैं:

  • IMPS ट्रांसफर (₹1,000 तक): अब आम ग्राहकों को ₹2.5 और सीनियर सिटीजन को ₹2.25 देने होंगे (पहले क्रमशः ₹3.5 और ₹3).
  • IMPS (₹1 लाख से ऊपर): अब फीस ₹15 से घटाकर ₹13.5 कर दी गई है.

NEFT ब्रांच ट्रांसफर पर भी अब नई स्लैब के हिसाब से चार्ज लगेगा:

  • ₹10,000 तक: ₹2 (सीनियर सिटीजन: ₹1.8)
  • ₹1 लाख - ₹2 लाख तक: ₹14 (सीनियर: ₹12.6
  • ₹2 लाख से ऊपर: ₹24 (सीनियर: ₹21.6)

ब्रांच से जुड़ी सेवाएं और डिजिटल अपडेट

अब कुछ ब्रांच और डिजिटल सेवाओं पर भी बदलाव किए गए हैं:

  • IPIN रीजनरेशन अब बिल्कुल मुफ्त कर दिया गया है. पहले इस पर ₹40 चार्ज लगता था (सीनियर सिटीजन: ₹36).
  • बैलेंस सर्टिफिकेट, ब्याज सर्टिफिकेट, एड्रेस कन्फर्मेशन, और पुराने रिकॉर्ड की कॉपी जैसी सर्विसेस पर अब पहले से ज्यादा चार्ज लगेगा. जैसे, बैलेंस सर्टिफिकेट के लिए अब ₹100 देने होंगे (सीनियर के लिए ₹90).

 ECS और चेक रिटर्न पर भी बढ़े शुल्क

अब अगर आपका ECS (Electronic Clearing System) फेल होता है, तो उस पर भी पहले से ₹50 ज्यादा चार्ज देना होगा.
चेक रिटर्न फीस भी बढ़ा दी गई है, हालांकि टेक्निकल कारणों से चेक रिटर्न होने पर लगने वाला चार्ज वही रहेगा ₹50 (सीनियर सिटीजन के लिए ₹45).

HDFC बैंक के ये नए बदलाव आम ग्राहकों और सीनियर सिटीजन दोनों को प्रभावित कर सकते हैं. अब आपको कैश ट्रांजेक्शन, चेकबुक और ब्रांच सर्विस पर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि पहले जो सुविधाएं फ्री मिलती थीं, उन पर अब चार्ज लगेगा या लिमिट कम कर दी गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →