Advertisement

खुशखबरी! CM नीतीश कुमार ने किया पटना मेट्रो का उद्घाटन, जानें रूट और किराया

Patna Metro Fare: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया. उनके साथ राज्य के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहें.

06 Oct, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
01:10 AM )
खुशखबरी! CM नीतीश कुमार ने किया पटना मेट्रो का उद्घाटन, जानें रूट और किराया
Source: CM Nitish and Patna Metro

Patna Metro Launch: बिहार में विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं और ऐसे समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने राजधानी पटना के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है. 6 अक्टूबर को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया. उनके साथ राज्य के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहें. उद्घाटन कार्यक्रम पटना के पाटलिपुत्र बस डिपो से शुरू हुआ.

पहली बार मेट्रो से सफर करेगा पटना

पटना मेट्रो रेल परियोजना पर कुल 13,925 करोड़ रुपये से ज़्यादा खर्च हुए हैं. मेट्रो सेवा की शुरुआत फिलहाल एक छोटे रूट से की जा रही है जो आईएसबीटी से शुरू होकर जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन तक जाएगी. ये रूट करीब 4.5 किलोमीटर लंबा है. इस रूट पर हर दिन करीब 40 से 42 बार मेट्रो चलेगी. इससे शहर में ट्रैफिक कम होगा और लोगों को सफर में राहत मिलेगी.

कितनी होगी मेट्रो की टिकट कीमत?

पटना मेट्रो का न्यूनतम किराया 15 रुपये रखा गया है, जो एक स्टेशन के सफर के लिए है. सबसे ज़्यादा किराया 30 रुपये तक हो सकता है. फिलहाल मेट्रो सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. यानी यात्रियों को पूरे दिन यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. आने वाले समय में जैसे-जैसे रूट बढ़ेगा, समय और किराए में बदलाव संभव है.

बिहार की पहचान

पटना मेट्रो सिर्फ तकनीक में ही नहीं, बल्कि अपनी खूबसूरती में भी खास है. इस मेट्रो को बिहार की प्रसिद्ध मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है, जो इसकी दीवारों और इंटीरियर में देखने को मिलेगी. इससे न केवल मेट्रो खूबसूरत दिखेगी, बल्कि बिहार की सांस्कृतिक पहचान को भी दुनिया के सामने रखा जाएगा.


नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट

पटना मेट्रो सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. उन्होंने सबसे पहले 2013 में इसका प्लान बनाया था 11 जून 2013 को कैबिनेट ने मेट्रो परियोजना के डीपीआर को मंजूरी दी. इसके बाद 2014 में इसे स्वीकृति मिली और निर्माण को पांच चरणों में पूरा करने का फैसला लिया गया.

अब तक क्या-क्या हुआ?

  • 17 फरवरी 2019: पीएम नरेंद्र मोदी ने मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया
  • 18 फरवरी 2019: पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) की स्थापना
  • मार्च 2019: इंदिरा भवन में PMRCL का ऑफिस खुला
  • जनवरी 2022: एलएंडटी को फेज-1 के निर्माण का काम मिला
  • फेज-1 में कुल 5 स्टेशन बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया
  • इस प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार, बिहार सरकार और जापान की संस्था JICA मिलकर काम कर रही हैं. साथ ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) को इसका सलाहकार बनाया गया है.

क्या है आगे की योजना?

यह भी पढ़ें

फिलहाल मेट्रो का पहला रूट शुरू हो गया है, लेकिन आने वाले समय में पूरे पटना में कई मेट्रो रूट्स तैयार किए जाएंगे. जैसे-जैसे प्रोजेक्ट के बाकी फेज पूरे होते जाएंगे, मेट्रो पटना के अलग-अलग इलाकों को जोड़ती जाएगी. इससे ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक कम होगी और लोगों को सस्ते और तेज़ सफर की सुविधा मिलेगी.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें