185 किमी की रफ्तार से आया 'हरिकेन एरिन', तूफान के बीच US पायलट ने उड़ा दिया प्लेन, VIDEO वायरल
अमेरिकी एयर फोर्स रिजर्व का एक विमान हरिकेन एरिन नाम के तूफान के बीच कुछ ऐसा कर गया जिसकी चर्चा इस वक्त पूरी दुनिया में हो रही है. खतरनाक तूफान के बीच 2 पायलटों ने जिस सूझबूझ के साथ विमान उड़ा दिया उसकी इस जांबाजी को देख लोग तारीफ कर रहे हैं.
Follow Us:
जिस हिस्से में तूफान सबसे खतरनाक माना जाता है. उस हिस्से में जहाज लेकर पायलट चला गया. 16 अगस्त को इसका वीडियो सामने आया और सोशल मीडिया पर छा गया. वीडियो में साफ दिखा कि पायलट तेज हवाओं और घने बादलों के बीच भी हिम्मत से जहाज उड़ा रहा था. बाद में विमान सुरक्षित लैंड भी कर गया.
अमेरिका में में आया है हरिकेन एरिन नामक खतरनाक तूफान
यह घटना उस समय की है जब हरिकेन एरिन नॉर्थ कैरोलाइना के Outer Banks की ओर बढ़ रहा था. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तूफ़ान की वजह से 15 फीट तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं और तेज हवाएं चल सकती हैं. इसी कारण Hatteras जैसे तटीय इलाकों में प्रशासन ने लोगों को घर खाली करने के आदेश दिए हैं.
इससे पहले सोमवार को एरिन ने कैरिबियन के कई हिस्सों को प्रभावित किया था. यहां भारी बारिश और तूफ़ानी हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. कई सेवाएं रोक दी गईं और लोगों को घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई.
185 किमी तूफान की रफ्तार के बीच पायलट ने उड़ाया प्लेन
नेशनल हरिकेन सेंटर, मियामी के अनुसार, एरिन इस समय भी एक कैटेगरी 3 हरिकेन है. इसकी हवा की गति 185 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच रही है. फिलहाल यह बर्मूडा से 675 मील और केप हटरस से करीब 770 मील की दूरी पर है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि एरिन धीरे-धीरे उत्तर की ओर मुड़ जाएगा और अमेरिका के पूर्वी तट से दूर निकल जाएगा.
आउटर बैंक्स के लोग इस तूफ़ान से काफी डरे हुए हैं. वजह ये है कि 2019 में आया हरिकेन डोरियन यहां का सबसे विनाशकारी तूफ़ान साबित हुआ था. पिछले साल हरिकेन एर्नेस्टो भी तट से दूर रहते हुए ऊंची लहरें लेकर आया था, जिसने नुकसान किया था. इस बीच, सोशल मीडिया पर अमेरिकी विमान का यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. जहां एक तरफ़ लोग तूफ़ान से सुरक्षित रहने की दुआ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक पायलट ने उसी तूफ़ान के बीच से उड़ान भरकर सबको चौंका दिया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement