अंधेरी रात, दूधिया रोशनी...जूनागढ़ में शेर और शख़्स का हो गया आमना-सामना, CCTV में कैद हुआ हैरान कर देने वाला मंजर!
गुजरात के जूनागढ़ में बीती रात का एक वीडियो ऐसा ही है. एक शख्स का वहां की सीमेंट फैक्ट्री के बाहर शेर से सामना हो गया,उसके बाजद जो हुआ वो आपकी हंसी छुड़ा देगा.
Follow Us:
गुजरात के जूनागढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें इंसान और शेर की अचानक हुई मुठभेड़ कैमरे में कैद हो गई. यह घटना पाटापुर गांव स्थित आधार सीमेंट फैक्ट्री के गेट के पास की है, जहां एक व्यक्ति रात के समय फैक्ट्री से बाहर निकलता है और उसका आमना-सामना एक शेर से हो जाता है.
अचानक युवक ने सामने आया शेर
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही व्यक्ति फैक्ट्री गेट से बाहर कदम रखता है, सामने शेर खड़ा नजर आता है. अचानक हुए इस आमने-सामने से घबराकर व्यक्ति तुरंत अंदर की ओर दौड़ पड़ता है, और हैरानी की बात ये है कि शेर भी उतनी ही तेजी से जंगल की ओर भाग जाता है.
CCTV में कैद हुआ युवक और शेर का वीडियो
यह पूरी घटना कुछ ही सेकंड की है, लेकिन इतना ही वक्त किसी की जान बचाने या लेने के लिए काफी हो सकता है. सौभाग्य से, किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.
यह मुठभेड़ जूनागढ़ जिले के पाटापुर गांव की है, जो जंगल क्षेत्र से सटा हुआ इलाका है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस इलाके में शेरों का आना-जाना अक्सर देखा जाता है.
सीमेंट फैक्ट्री के मालिक सागर कोटेचा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में शेरों की हलचल बढ़ गई है. उन्होंने ने कहा- “ये इलाका जंगल के पास है, इसलिए यहां देर रात या सुबह-सुबह शेरों का दिखना आम है. लेकिन फैक्ट्री के गेट के इतने पास शेर का आ जाना असामान्य है,”
उन्होंने ये भी जोड़ा कि अब तक किसी शेर ने किसी इंसान को नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन जब कोई जंगली जानवर इतनी नजदीकी से दिखाई दे, तो घबराना स्वाभाविक है.
पहले भी कई बार ऐसी घटना सामने आ चुकी है
यह घटना एक बार फिर इस सच्चाई की ओर इशारा करती है कि जंगल और इंसानी बस्तियों के बीच की दूरी लगातार कम हो रही है. गुजरात जैसे राज्यों में, खासकर गिर और जूनागढ़ के आसपास के इलाकों में, अब इंसानों और वन्यजीवों का आमना-सामना कोई नई बात नहीं रह गई है.
इस मुठभेड़ ने न केवल लोगों को चौंकाया है, बल्कि वन्यजीव संरक्षण और मानवीय सुरक्षा के बीच संतुलन की ज़रूरत पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement