महिला के घर में घुस पुलिसवाले ने खोली अलमारी, अंडरवियर देख कि ऐसा घटिया हरकत, खुद को ही जेल हो गई
यूके में एक पुलिसकर्मी तलाशी के दौरान महिला का अंडरवियर चुराते हुए पकड़ गया. जब पुलिस ही चोरों वाला काम करने लगे तो हर किसी का उनपर से विश्वास उठ जाता है. लगता है कुछ लोगों को अपनी वर्दी की भी परवाह नहीं होती और वो ऐसी घटिया हरकत कर जाते हैं.
Follow Us:
पुलिस को लेकर हर किसी के ज़हन में एक चीज़ आती है कि वो चोरों को पकड़ती है, जब पुलिस किसी को गिरफ्तार करती है तो उसके घर की तलाशी करती है, पुलिस के घर में रहते हुए ये सभी को भरोसा होता है कि घर से कोई सामान ग़ायब नहीं होगा.
लेकिन जब पुलिस ही चोरों वाला काम करने लगे तो हर किसी का विश्वास उठ जाता है. लगता है कुछ लोगों को अपनी वर्दी की भी परवाह नहीं होती और वो ऐसी घटिया हरकत कर जाते हैं, जिससे हर किसी के होश उड़ जाते हैं.
महिला का अंडरवियर चुराते पुलिस का वीडियो वायरल
दरअसल सोशल मीडिया पर UK के एक पुलिसवाले का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी पॉवर का ग़लत इस्तेमाल करता दिखाई दे रहा है. वायरल हो रही वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस वाला तलाशी के दौरान एक महिला का अंडरवियर चुराकर ले जाता है. पुलिसवाले की पूरी हरकत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.
बता दें कि ब्रिटेन में एक पुलिस अफ़सर को एक महिला के घर तलाशी लेते समय उसका अंडरवियर चुराते हुए कैमरे में पकड़ा गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में सीसीटीवी में पुलिस अफ़सर मार्सिन जीलेंस्की को गुलाबी रंग का अंडरवियर उठाकर अपनी पैंट की पिछली जेब में रखते हुए देख गया है.
पुलिसकर्मी को चार महीने जेल की सजा मिली थी
ये मामला हाल ही का नहीं है, रिपोर्ट के मुताबिक़ ये घटना सितंबर 2024 की है, उस समय जीलेंस्की हर्टफोर्डशायर पुलिस में काम कर रहे थे और उन्होंने महिला को गिरफ़्तार करके उसके घर की तलाशी ली थी. यूं तो ये घटना पिछले साल की है, लेकिन महिला ने अब हाल ही में एक्स पर वीडियो शेयर किया था, जब जीलेंस्की को कैम्ब्रिज क्राउन कोर्ट से 4 महीने की जेल की सजा मिली थी.
महिला ने क्या बताया?
बता दे कि सोशल मीडिया इस वीडियो को एक्स पर We goti back नाम के पेज पर शेयर किया गया है,इस वीडियो पर अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस वीडियो के कैप्शन में महिला ने इस पूरे मामले को लेकर बताया, “हैटफ़ील्ड पुलिसवाले ने मेरी पैंट चुरा ली”
“जब मैं ल़ॉकअप में थी, मेरे घर की तलाशी के दौरान पीसी मार्सिन जीलेंस्की ने मेरे अंडरवियर रखने वाली दराज खोली, अपनी पसंद का एक अंडरवियर उठाया और उसे अपने बॉडी कैमरे से छुपाकर अपनी जेब में रख लिया. अपने बॉडी कैम से दूर, लेकिन मेरे रिंग कैम ने उसे पकड़ लिया”
वायरल वीडियो पर लोगों ने किया कमेंट
पुलिस वाले की इस हरकत को देखकर सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, “क्या...सात नरकों में...न केवल यह कि एक पुलिस ने चुराया...बल्कि प्रयुक्त अंडरवियर भी?!”
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “यह तो बहुत ही डरावना है.”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “उसने ऐसा क्यों किया?”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “शुक्र है कि इसके लिए उसे नौकरी से निकाल दिया गया और जेल में डाल दिया गया.”
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “नौकरी में नहीं होना चाहिए! शर्मनाक!”
बता दें कि इस वीडियो के सामने आने के बाद वाकेई में हर किसी को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है जब पुलिस ही चोरों का काम कर रही है, तो आम नागरिक की सुरक्षा कौन करेगा. इस वीडियो ने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement