Advertisement

Meta की नई सुविधा: WhatsApp पर चैनल सब्सक्रिप्शन शुरू, फेवरेट चैनल्स से अब मिलेगा पेड कंटेंट

स्टेटस में आने वाले विज्ञापन कुछ यूजर्स के लिए निराशाजनक हो सकते हैं, लेकिन ये सभी बदलाव WhatsApp को एक आधुनिक और व्यावसायिक प्लेटफॉर्म में बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं.

18 Jun, 2025
( Updated: 18 Jun, 2025
04:50 PM )
Meta की नई सुविधा: WhatsApp पर चैनल सब्सक्रिप्शन शुरू, फेवरेट चैनल्स से अब मिलेगा पेड कंटेंट

WhatsApp Features: अगर आप WhatsApp को सिर्फ एक चैटिंग ऐप के रूप में इस्तेमाल करते हैं, तो अब आपको इसके बारे में थोड़ा सोचने की जरूरत है. क्योंकि WhatsApp ने हाल ही में अपनी सर्विस में कई बड़े बदलावों की घोषणा की है, जो इसे एक साधारण मैसेजिंग ऐप से एक मल्टीफंक्शनल प्लेटफॉर्म में बदल देंगे. इनमें से सबसे अहम फीचर है चैनल सब्सक्रिप्शन, जिसके जरिए यूजर्स अपने पसंदीदा चैनल्स से एक्सक्लूसिव कंटेंट पाने के लिए मंथली फीस दे सकेंगे. आइए जानते हैं इस नए फीचर और अन्य बदलावों के बारे में विस्तार से....

चैनल सब्सक्रिप्शन: नया दौर, नई सुविधा

WhatsApp अब आपको सिर्फ चैनल्स को फॉलो करने की अनुमति नहीं देगा, बल्कि आप उन चैनल्स को सब्सक्राइब भी कर सकेंगे. इसका मतलब यह है कि कुछ चैनल्स की खास जानकारी या अपडेट्स अब केवल उन लोगों को मिलेगी जिन्होंने उस चैनल को सब्सक्राइब किया है. यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जो अपने पसंदीदा न्यूज़, स्पोर्ट्स या मनोरंजन चैनल से हर नए अपडेट को तुरंत और एक्सक्लूसिव तरीके से प्राप्त करना चाहते हैं.
इस बदलाव के बाद WhatsApp एक तरह से अपने प्लेटफॉर्म को डिजिटल कंटेंट डिलीवरी का एक नया माध्यम बना रहा है, जहां कंटेंट क्रिएटर्स अपने वफादार फॉलोअर्स से सब्सक्रिप्शन के जरिए नियमित आय भी प्राप्त कर सकेंगे.

चैनल एडमिन के लिए प्रमोशन का नया रास्ता

WhatsApp ने चैनल एडमिन्स के लिए भी एक महत्वपूर्ण सुविधा शुरू की है. अब चैनल एडमिन अपने चैनल को प्रमोट कर सकेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके कंटेंट तक पहुंच सकें. प्रमोटेड चैनल्स फीचर के ज़रिए चैनल एडमिन अपनी पहुंच और फॉलोअर्स की संख्या बढ़ा सकेंगे.
हालांकि, इस प्रमोशन पर होने वाले खर्च की जानकारी अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन यह फीचर निश्चित रूप से कंटेंट क्रिएटर्स के लिए नए अवसर खोलता है. इससे WhatsApp के अंदर कंटेंट मार्केटिंग का एक नया मॉडल विकसित होगा.

स्टेटस में अब दिखेंगे विज्ञापन

WhatsApp यूजर्स के लिए एक और बड़ा बदलाव स्टेटस फीचर में आया है. अब जब आप किसी का स्टेटस देखेंगे, तो बीच-बीच में आपको विज्ञापन भी दिखाई देंगे. ये विज्ञापन यूजर के इंटरेस्ट के अनुसार दिखाए जाएंगे ताकि आपको अधिक प्रासंगिक कंटेंट मिले.हालांकि इस नए विज्ञापन फीचर को लेकर कई यूजर्स नाराज़ भी हैं, क्योंकि यह WhatsApp के पर्सनल और क्लीन इंटरफेस को प्रभावित कर सकता है. लेकिन बिजनेस के नजरिए से यह कदम WhatsApp के लिए विज्ञापन राजस्व बढ़ाने का एक बड़ा जरिया साबित हो सकता है.

पर्सनल चैटिंग में कोई बदलाव नहीं

एक अच्छी बात यह है कि ये सभी नए फीचर्स आपकी निजी चैटिंग एक्सपीरियंस को प्रभावित नहीं करेंगे .आपके दोस्तों, परिवार या कॉन्टैक्ट्स से की गई चैटिंग में कोई विज्ञापन या सब्सक्रिप्शन बाधा नहीं आएगी. ये सभी नए बदलाव केवल Updates टैब या चैनल सेक्शन तक सीमित रहेंगे.इसलिए आप निश्चिंत रहें कि आपकी पर्सनल बातचीत हमेशा की तरह प्राइवेट और बिना रुकावट के बनी रहेगी.

WhatsApp का नया रूप: मैसेजिंग से ज्यादा कुछ

पहले WhatsApp केवल एक मैसेजिंग ऐप था, लेकिन अब यह धीरे-धीरे एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है जहां आपको चैनल्स, प्रमोशन, पेड कंटेंट और विज्ञापन जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी. यदि आप खबरों, स्पोर्ट्स, मनोरंजन या किसी पॉपुलर चैनल के फैन हैं, तो यह नया सब्सक्रिप्शन फीचर आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है. साथ ही, यह बदलाव WhatsApp को डिजिटल कंटेंट और बिजनेस के क्षेत्र में भी एक बड़ा खिलाड़ी बनाने जा रहे हैं.

WhatsApp का यह अपडेट यूजर्स और कंटेंट क्रिएटर्स दोनों के लिए नए अवसर लेकर आया है. जहां यूजर्स एक्सक्लूसिव कंटेंट का आनंद ले सकते हैं, वहीं चैनल एडमिन अपने कंटेंट को प्रमोट कर सकते हैं और सब्सक्रिप्शन के जरिए कमाई कर सकते हैं.हालांकि, स्टेटस में आने वाले विज्ञापन कुछ यूजर्स के लिए निराशाजनक हो सकते हैं, लेकिन ये सभी बदलाव WhatsApp को एक आधुनिक और व्यावसायिक प्लेटफॉर्म में बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement