Advertisement

AC ऑन रखो बिना टेंशन – अपनाओ ये 5 आसान टिप्स!

अगर आप AC को 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर चलाते हैं, तो ये न सिर्फ शरीर के लिए आरामदायक होता है, बल्कि बिजली की खपत भी कम होती है. हर 1 डिग्री कम तापमान से बिजली की खपत 6% तक बढ़ जाती है. इसलिए, जितना हो सके, 24 डिग्री या उससे ऊपर रखें.

07 May, 2025
( Updated: 07 May, 2025
10:18 PM )
AC ऑन रखो बिना टेंशन – अपनाओ ये 5 आसान टिप्स!
Google

AC Tips: ज्यादातर लोग ठंडक जल्दी पाने के चक्कर में AC का तापमान 18-20 डिग्री तक सेट कर देते हैं, जो कि बहुत ज्यादा बिजली की खपत करता है. विशेषज्ञों के अनुसार, अगर आप AC को 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर चलाते हैं, तो ये न सिर्फ शरीर के लिए आरामदायक होता है, बल्कि बिजली की खपत भी कम होती है. हर 1 डिग्री कम तापमान से बिजली की खपत 6% तक बढ़ जाती है. इसलिए, जितना हो सके, 24 डिग्री या उससे ऊपर रखें.

रूम को बंद और इंसुलेटेड रखें

जब AC चल रहा हो, तब कमरे के दरवाजे और खिड़कियां पूरी तरह बंद रखें ताकि ठंडी हवा बाहर न निकले. अगर कमरे में कोई क्रैक या छेद है, तो उसे सील करवा लें. खिड़कियों पर मोटे पर्दे या सन रिफ्लेक्टिव शीट लगवाएं ताकि बाहर की गर्मी अंदर न आ सके. इससे AC को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और बिजली की बचत होगी.

सीलिंग फैन का भी इस्तेमाल करें

AC के साथ-साथ अगर आप सीलिंग फैन का इस्तेमाल करते हैं, तो ठंडी हवा कमरे में बेहतर तरीके से सर्कुलेट होती है. इससे AC को कमरे को ठंडा रखने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और वो जल्दी तापमान पर पहुंच जाता है. इससे यूनिट का रनिंग टाइम घटता है और बिजली का बिल कम आता है.

AC की समय-समय पर सर्विस कराएं

अगर आपका AC गंदा है या उसमें धूल जमी हुई है, तो उसकी कूलिंग एफिशिएंसी घट जाती है और वो ज्यादा बिजली खींचता है. हर 6 महीने में AC की सर्विस जरूर कराएं. फिल्टर को हर 15-20 दिन में साफ करें ताकि एयर फ्लो सही बना रहे. एक साफ AC कम बिजली में ज्यादा कूलिंग देता है.

इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला AC चुनें

अगर आप नया AC खरीदने की सोच रहे हैं तो इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला AC लें. ये नॉर्मल AC की तुलना में 30-40% कम बिजली खपत करता है क्योंकि ये कमरे का तापमान मेंटेन करने के लिए मोटर को बार-बार स्टार्ट-स्टॉप नहीं करता, बल्कि धीरे-धीरे चलता है. इससे न सिर्फ ठंडक बेहतर मिलती है बल्कि बिजली की बचत भी होती है.

अगर आप इन 5 आसान लेकिन असरदार टिप्स को अपनाते हैं तो बिना किसी परेशानी के पूरे दिन AC चला सकते हैं और फिर भी बिजली का बिल काबू में रख सकते हैं. थोड़ा-सा स्मार्ट रहने से न सिर्फ आपकी जेब को राहत मिलेगी, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान कम होगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें