दिल्ली से मुंबई तक iPhone का खुमार, रात 12 बजे से लगीं कतारें! सुबह होते ही मचा धमाल!
iPhone17: दिल्ली के साउथ दिल्ली इलाके में स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल, साकेत में iPhone 17 की लॉन्चिंग से पहले ही माहौल गर्म था. मॉल के बाहर रात 12 बजे से ही लोग कतार में खड़े हो गए थे, ताकि सुबह सबसे पहले फोन खरीद सकें
Follow Us:
Delhi To Mumbai Apple Craze: आज टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक ऐतिहासिक दिन रहा, क्योंकि Apple ने अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन iPhone 17 को लॉन्च कर दिया है. इस फोन को लेकर लोगों में महीनों से उत्सुकता बनी हुई थी और जैसे ही इसका लॉन्च हुआ, भारत के कई शहरों में Apple स्टोर्स के बाहर लंबी कतारें लग गईं. चाहे दिल्ली हो या मुंबई, हर जगह एक ही नज़ारा देखने को मिला Apple के दीवानों की भीड़, जो iPhone 17 को सबसे पहले अपने हाथ में लेना चाहती थी. यह सिर्फ एक स्मार्टफोन की लॉन्चिंग नहीं थी, बल्कि एक ऐसा पल था जो दिखाता है कि भारत में Apple की ब्रांड वैल्यू कितनी ज्यादा बढ़ चुकी है.
दिल्ली में आधी रात से लाइन में खड़े दिखे लोग
दिल्ली के साउथ दिल्ली इलाके में स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल, साकेत में iPhone 17 की लॉन्चिंग से पहले ही माहौल गर्म था. मॉल के बाहर रात 12 बजे से ही लोग कतार में खड़े हो गए थे, ताकि सुबह सबसे पहले फोन खरीद सकें. यह मॉल वसंत कुंज के पास स्थित है और यहां के दृश्य यह साबित कर रहे थे कि iPhone केवल एक फोन नहीं, बल्कि एक जुनून बन चुका है. लोग ठंड और नींद की परवाह किए बिना घंटों लाइन में लगे रहे। कुछ लोग दोस्तों के साथ आए थे तो कुछ अकेले, लेकिन मकसद एक ही था नया iPhone 17 सबसे पहले खरीदना.
#WATCH | Maharashtra: A large number of people throng the Apple store in Mumbai's BKC as the company begins its iPhone 17 series sale in India from today pic.twitter.com/f6DOcZC5Yk
— ANI (@ANI) September 19, 2025
मुंबई में भी देखने को मिला Apple का जलवा
केवल दिल्ली ही नहीं, मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित Apple शोरूम के बाहर भी लोगों की भारी भीड़ जमा थी. कई ग्राहक तो सुबह से 7-8 घंटे तक लाइन में खड़े रहे, जबकि कुछ ने पहले से प्री-बुकिंग कर रखी थी. लेकिन खास बात यह रही कि जिनका फोन बुक नहीं हुआ था, वे भी लाइन में लगे रहे सिर्फ इस उम्मीद में कि शायद उन्हें भी एक यूनिट मिल जाए. यह क्रेज दिखाता है कि भारत जैसे देश में जहां स्मार्टफोन के कई विकल्प मौजूद हैं, वहां Apple की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है.
#WATCH | Mumbai | A customer, Aman Chouhan, says, "I have purchased iPhone 17PRO Max, one is 256GB and the other is 1TB. I was waiting in line since 12 midnight and now I have got it. It has new features. The orange colour is new..." https://t.co/NnweXyMyKN pic.twitter.com/LS3ns7rHxi
— ANI (@ANI) September 19, 2025
नए कलर और दमदार फीचर्स ने लोगों को किया आकर्षित
iPhone 17 को लेकर इस बार जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, वह था इसका नया आकर्षक डिज़ाइन और कलर वेरिएंट. Apple ने इस बार कुछ नए रंग पेश किए हैं, जो युवाओं के बीच खासे पॉपुलर हो रहे हैं. इसके साथ ही फोन में बेहतर बैटरी बैकअप, अल्ट्रा क्लियर कैमरा, और तेज़ प्रोसेसर जैसी खूबियां भी हैं, जो इसे पहले के मुकाबले और ज्यादा पावरफुल बनाती हैं. यही कारण है कि केवल युवा ही नहीं, बल्कि बिजनेस क्लास, कंटेंट क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स भी इस फोन में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
भारत में लगातार बढ़ रहा है Apple का दबदबा
यह भी पढ़ें
iPhone 17 की लॉन्चिंग ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि भारत में Apple की फैन फॉलोइंग अब किसी एक वर्ग तक सीमित नहीं है. यह सिर्फ अमीरों या टेक लवर्स का ब्रांड नहीं रह गया, बल्कि अब यह एक स्टेटस सिंबल और भरोसे का नाम बन गया है. हर साल iPhone के लॉन्च पर जो भीड़ और उत्साह देखने को मिलता है, वह बता देता है कि Apple ने भारत में अपनी एक मजबूत जगह बना ली है. आने वाले समय में जैसे-जैसे भारत में टेक्नोलॉजी अपनाने की दर बढ़ेगी, Apple का मार्केट और भी बड़ा होता जाएगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें