बिना रिचार्ज के भी चलेंगे ये Sim नॉनस्टॉप, TRAI ने वैधता के लिए जारी किया नया नियम
Telecom Regulatory Authority of India: अब यूजर्स को बार-बार रिचार्ज करने की टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।दरअसल, जियो , एयरटेल,Vi और बीएसएनएल (BSNL )जैसे सभी बड़े नेटवर्क पर ये नियम लागू करने की तैयारी चल रही हैं।

Telecom Regulatory Authority of India: टेलीकॉम रेगुलेटर अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने सिम कार्ड यूजर्स के लिए कमाल के नए नियम लागू किए हैं।अब यूजर्स को बार-बार रिचार्ज करने की टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।दरअसल, जियो , एयरटेल,Vi और बीएसएनएल (BSNL )जैसे सभी बड़े नेटवर्क पर ये नियम लागू करने की तैयारी चल रही हैं।आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से....
क्या कहता हैं TRAI का ये नियम
दरअसल ये नियम ग्राहको को बार बार रिचार्ज करने से बचने और खर्च घटने में मदद करेंगे। ट्राई की कंस्यूमर हैंडबुक के अनुसार रिचार्ज खत्म होने के बाद आपका सिम 90 दिनों तक एक्टिव रहता हैं। अब इसका मतलब यह हैं कि रिचार्ज खत्म होने के बाद भी आपका नंबर तीन महीने तक चालू रहेगा।
बिना रिचार्ज पर भी 90 days तक चलेगा रहेगा आपका सिम
— DoT India (@DoT_India) January 22, 2025
TRAI का आदेश pic.twitter.com/wpH4iiRp4j
जियो सिम (Jio )
रिलायंस जियो के यूजर्स के लिए अच्छी खबर हैं।अब आपका सिम बिना रिचार्ज के 90 दिनों तक एक्टिव रहेगा।इनकमिंग कॉल भी आपकी आखिरी रिचार्ज प्लान के हिसाब से चालू रहेगी। कभी 1 हफ्ते कभी 1 महीने लेकिन अगर 90 दिनों बाद भी रिचार्ज नहीं किया तो आपका सिम बंद हो जाएगा और किसी और को अलॉट कर दिया जाएगा।
एयरटेल सिम (Airtel)
एयरटेल सिम यूजर्स को भी 90 दिनों तक बिना रिचार्ज के राहत मिलेगी। इसके बाद आपको 15 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलेगा। अगर इन दिनों में भी रिचार्ज नहीं किया , तो नंबर बंद और किसी और को अलॉट कर दिया जाएगा। इसलिए पहले रिचार्ज करना सही रहेगा।
वोडाफ़ोन आईडिया सिम (Vi )
वोडाफ़ोन आईडिया (Vi ) के यूजर्स के लिए 90 दिनों की वैधता हैं। लेकिन अगर आपको सिम चालू रखना हैं। तो इसके बाद 48 रुपये का मिनिमम रिचार्ज जरुरी हैं।
बीएसएसनल सिम (BSNL )
सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने सभी प्राइवेट कंपनिया ने सभी प्राइवेट कंपनियों को पीछे छोड़ दिया हैं। वहीं अब BSNL सिम बिना रिचार्ज के 120 दिनों तक एक्टिव रहेगा।साथ ही अगर आपके सिम पर 90 दिनों तक रिचार्ज नहीं हुआ हैं लेकिन उसमे 20 रुपये का बैलेंस हैं। तो इस बैलेंस से आपकी सिम की वैधता 30 दिन और बढ़ा दी जाएगी। लेकिन बैलेंस न होने पर आपका सिम को बंद भी कर दिया जाएगा और किसी और नए यूजर को दें दिया जाएगा।