Advertisement

Global Outage: Cloudflare में गड़बड़ी, X, ChatGPT और Gemini समेत कई बड़े प्लेटफॉर्म्स ठप

Cloudflare: क्लाउडफ्लेयर नाम की कंपनी में आई एक बड़ी तकनीकी दिक्कत है. इस वजह से दुनिया भर के यूजर्स X, जेमिनी, पर्प्लेक्सिटी और कई अन्य प्लेटफॉर्म्स पर लॉगिन या कंटेंट नहीं देख पा रहे हैं.

19 Nov, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
10:56 AM )
Global Outage: Cloudflare में गड़बड़ी, X, ChatGPT और Gemini समेत कई बड़े प्लेटफॉर्म्स ठप
Image Source: Social Media

Global Outage: आज दोपहर अचानक इंटरनेट पर कई लोकप्रिय वेबसाइट्स और एप्स काम करना बंद कर गए. लोग जब साइट्स खोलने की कोशिश कर रहे थे, तो उन्हें ‘500 Error’ या ‘Something Went Wrong’ जैसे मैसेज दिखाई दे रहे थे. इसका कारण क्लाउडफ्लेयर नाम की कंपनी में आई एक बड़ी तकनीकी दिक्कत है. इस वजह से दुनिया भर के यूजर्स X, जेमिनी, पर्प्लेक्सिटी और कई अन्य प्लेटफॉर्म्स पर लॉगिन या कंटेंट नहीं देख पा रहे हैं.

क्लाउडफ्लेयर में क्या हुआ?


क्लाउडफ्लेयर ने अपने स्टेटस पेज पर बताया कि उन्होंने तकनीकी समस्या पाई है और कई ग्राहक इससे प्रभावित हो रहे हैं. कंपनी ने कहा कि कई जगह 500 एरर दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा क्लाउडफ्लेयर का डैशबोर्ड और API भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं.  कंपनी इस समय पूरी स्थिति को समझने और समस्या को ठीक करने में लगी हुई है.

इसका असर वेबसाइट्स और एप्स पर
हम जो इंटरनेट पर वेबसाइट्स और एप्स इस्तेमाल करते हैं, उनका कंटेंट (जैसे फोटो, वीडियो, टेक्स्ट या फाइल्स) अलग-अलग कंटेंट डिलिवरी नेटवर्क्स (CDNs) के सर्वर पर सेव होता है. क्लाउडफ्लेयर भी ऐसे ही एक बड़ा नेटवर्क है. जब इसके सर्वर में दिक्कत आई, तो इससे जुड़ी कई वेबसाइट्स और एप्स काम करना बंद कर गईं.


X और सोशल मीडिया प्रभावित


सबसे ज्यादा परेशानी एलन मस्क की सोशल मीडिया साइट X के यूजर्स को हुई. हजारों लोगों ने बताया कि ऐप और वेबसाइट दोनों पर फीड खाली दिख रही है. उन्हें बार-बार ‘Something Went Wrong’ या पेज रिफ्रेश करने का मैसेज दिखाई दे रहा है.

Downdetector पर भी दिक्कत

Downdetector नाम की वेबसाइट भी लोगों को आउटेज ट्रैक करने में मदद करती है. लेकिन इस बार कुछ यूजर्स ने बताया कि यहां भी थोड़ी देर के लिए एरर दिखाई दे रहा था. लोग कह रहे हैं कि Downdetector खोलने पर क्लाउडफ्लेयर नेटवर्क का ‘Internal Server Error’ दिख रहा था.

OpenAI और अन्य प्लेटफॉर्म्स

OpenAI ने अपनी वेबसाइट पर पुष्टि की कि ChatGPT और कुछ अन्य प्लेटफॉर्म्स भी डाउन हैं .कंपनी ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं, हालांकि यह साफ नहीं है कि यह क्लाउडफ्लेयर आउटेज की वजह से हुआ या नहीं. Downdetector के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 11,000 से ज्यादा रिपोर्ट्स मिली हैं. इसके अलावा जेमिनी, पर्प्लेक्सिटी, ग्रिंडर, स्पॉटिफाई, लीग ऑफ लीजेंड्स, कैनवा और लेटरबॉक्सडी जैसी लोकप्रिय साइट्स भी इस समय काम नहीं कर रही हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें