Advertisement

चैटजीपीटी अब कान में! OpenAI लाएगा मिनी कंप्यूटर शेप वाले इयरफोन, जानिए क्या होगी कीमत?

AI ChatGPT: कंपनी एक नए स्पेशल ऑडियो गैजेट पर काम कर रही है, जो इयरफोन की शेप में मिनी कंप्यूटर होगा. इसमें कोई स्क्रीन नहीं होगी, लेकिन यह पूरी तरह वॉइस कमांड से काम करेगा.

Image Source: Social Media

OpenAI Mini Computer: एआई चैटबॉट चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई इस साल अपने यूजर्स के लिए कुछ बड़ा लेकर आने वाली है. कंपनी एक नए स्पेशल ऑडियो गैजेट पर काम कर रही है, जो इयरफोन की शेप में मिनी कंप्यूटर होगा. इसमें कोई स्क्रीन नहीं होगी, लेकिन यह पूरी तरह वॉइस कमांड से काम करेगा. इसे कंपनी ने कोडनेम “स्वीटपी” (Sweetpea) दिया है. लीक्स की मानें तो यह डिवाइस इसी साल लॉन्च हो सकता है और इसमें सीधे चैटजीपीटी को इंटीग्रेट किया जाएगा.

2023 से चल रहा है डिवाइस पर काम

स्वीटपी पर काम 2023 से चल रहा है. तब ऐप्पल ने अपने डिजाइनर जॉनी ईव की कंपनी के साथ साझेदारी की थी. अब ओपनएआई और जॉनी ईव की टीम इसे बाजार में लाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह डिवाइस इस सितंबर के आसपास लॉन्च हो सकता है. इसे बनाने की जिम्मेदारी फॉक्सकॉन को दी गई है, जो 2028 तक ओपनएआई के 5 नए हार्डवेयर प्रोडक्ट्स तैयार करेगी.

नया गैजेट कैसे काम करेगा

स्वीटपी का डिज़ाइन सबसे अनोखा होगा. यह मेटल से बना होगा और इसके अंदर दो कैप्सूल जैसे मॉड्यूल होंगे, जिन्हें आसानी से पहना और उतारा जा सकेगा. तकनीकी रूप से इसे सैमसंग का एक्सिनोस चिपसेट मिलने की संभावना है. पावर के लिए इसमें लिथियम-आयन बैटरी दी जाएगी.

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह स्मार्टफोन और इयरफोन की सभी खूबियों को एक साथ लेकर आएगा. आप इसे सिर्फ कान में पहनेंगे और सीधे वॉइस कमांड के जरिए चैटजीपीटी के साथ बातचीत कर पाएंगे. मार्केट में मौजूद बाकी इयरफोन इससे पीछे रह जाएंगे.

कीमत कितनी हो सकती है

स्वीटपी पूरी तरह से नई और यूनिक टेक्नोलॉजी पर आधारित है. भले ही यह केवल एक इयरफोन की तरह दिखे, लेकिन इसके अंदर स्मार्टफोन जैसे कंपोनेंट्स हैं. इसलिए इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होने की संभावना है.

यूजर्स को इसे खरीदने के लिए मोटा खर्च करना पड़ सकता है, लेकिन जो टेक-लवर्स और चैटजीपीटी फैंस हैं, उनके लिए यह एकदम नई और शानदार टेक्नोलॉजी का अनुभव साबित हो सकती है.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →