'...तुम्हें बदला लेना होगा', नाबालिग लड़की को आतंकवादी बनाने की साजिश का खुलासा, प्रयागराज से केरल ले जाई गई... जबरन धर्म परिवर्तन भी कराया

डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि आरोपी दरकशा बानो नाबालिग को प्रयागराज से पहले दिल्ली लेकर गई और उसके बाद वे केरल गए, जहां नाबालिग का धर्म परिवर्तन कराया गया. नाबालिग का आरोप है कि उस पर जिहाद की ट्रेनिंग लेने का दबाव बनाया गया. हालांकि, वह किसी तरह वहां से भाग निकली और स्थानीय थाने पहुंची, और इसके बाद उसके परिजनों से संपर्क किया गया.

Author
01 Jul 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:43 PM )
'...तुम्हें बदला लेना होगा', नाबालिग लड़की को आतंकवादी बनाने की साजिश का खुलासा, प्रयागराज से केरल ले जाई गई... जबरन धर्म परिवर्तन भी कराया
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक नाबालिग का धर्म परिवर्तन कराकर आतंकवादी बनाने की साजिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. परिवार का आरोप है कि नाबालिग को जबरन बहला-फुसलाकर प्रयागराज से केरल ले जाया गया, जहां उसका धर्म परिवर्तन कर उसे आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने की तैयारी की जा रही थी.

पैसों का लालच देकर कराया धर्म परिवर्तन 

पुलिस के अनुसार, 28 जून को गुड्डी देवी ने थाना फूलपुर को एक शिकायत दी थी कि उसकी नाबालिग बेटी को पड़ोस की लड़की दरकशा बानो बहला-फुसलाकर और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के उद्देश्य से अपने साथ केरल लेकर चली गई. जब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की तो परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई.

नाबालिग को दी जिहाद की ट्रेनिंग

डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि आरोपी दरकशा बानो नाबालिग को प्रयागराज से पहले दिल्ली लेकर गई और उसके बाद वे केरल गए, जहां नाबालिग का धर्म परिवर्तन कराया गया. नाबालिग का आरोप है कि वहां कुछ संदिग्ध लोगों से भी उसकी मुलाकात कराई गई, जिन्होंने पैसों का लालच दिया. इतना ही नहीं, उस पर जिहाद की ट्रेनिंग लेने का दबाव बनाया गया. हालांकि, वह किसी तरह वहां से भाग निकली और स्थानीय थाने पहुंची, और इसके बाद उसके परिजनों से संपर्क किया गया.

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि केरल पुलिस की मदद से नाबालिग को केरल से प्रयागराज वापस लाया गया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवती दरकशा और उसके साथी मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती जांच के मुताबिक, आरोपी युवती किसी गिरोह से जुड़ी हुई है, जो गरीब और दलित लड़कियों को ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन कराता है. साथ ही यह गिरोह लड़कियों को आतंकी गतिविधियों में शामिल कराता था. इस मामले में गहनता से जांच कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें

डीसीपी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें केरल जाकर इस मामले की जांच करेंगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें