Advertisement

बांग्लादेश के बहाने योगी ने राहुल-अखिलेश को चेताया, कहा- बंटगे तो कटेंगे !

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आगरा में जन्माष्टमी के अवसर पर पुरानी मंडी में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण किया | प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे'" अब इस बयान पर यूपी का राजनीति गरमा गई है।

27 Aug, 2024
( Updated: 27 Aug, 2024
10:23 PM )
बांग्लादेश के बहाने योगी ने राहुल-अखिलेश को चेताया, कहा- बंटगे तो कटेंगे !

योगी के एक बयान से यूपी की राजनीति में खलबली मच गई है। आम जनता इस बयान की कोटी कोटी प्रशंसा कर रहा है। एक बयान के माध्यम से योगी आदित्यनाथ ने जो राष्ट्र और खासकर हिंदू एकता के लिए कहा उसे एक मैसेज की तरह देखा जा रहा है। लेकिन कहते है न राजनीति में कोई भी बयान यूं ही नहीं होता। हर एक बयान के राजनीतिक मायने होते है, वो भी एक नहीं अनेक। हर पार्टी और राजनेता एक ही बयान को अपने अपने राजनीतिक चशमें से आंकते है। कभी वो बयान तंज होता है तो कभी वही बयान संकेत। 

‘बटेंगे तो कटेंगे’, योगी आदित्यनाथ के छोटे से बयान पर एक बड़ा संदेश, संदेश विपक्षियों को, संदेश राहुल-अखिलेश को। दरअसल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा में जनमाष्टमी के अवसर पर पुरानी मंडी के राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतीमा का अनावरण किया। इसी मौके पर योगी आदित्यानाथ ने सभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि "राष्ट्र से ऊपर कुछ भी नहीं हो सकता. और राष्ट्र तभी सशक्त होगा जब हम एकजुट होंगे. 'बटेंगे तो कटेंगे’” सीएम योगी ने आगे कहा कि, “आप देख रहे हैं कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है. वो गलतियां यहां नहीं दोहराई जानी चाहिए | ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे'"

अब योगी के इस बयान के मायने निकाले जाने लगे। राजनीतिक विश्लेषक मानते है कि बांग्लादेश के बहाने ये एक साफ सीधा संदेश उन विपक्षियों को दिया गया है जो जाती के नाम पर देश को बांटने की कोशिश कर रहें है। अब अगर बयान के ये ही मायने है तो ये संदेश है राहुल-अखिलेश के लिए जो अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए आम लोगों को जातियों के नाम पर बांटना चाहते है। जो कहते है कि जातीय जनगणना करा कर रहेंगे।

अब इधर राजनीति गरमायी, अखिलेश की फजीहत होनी शुरू हुई, तो इस मुद्दे को भटकाने की कोशिशों में लग गए। तभी तो जब उनसे इस बयान पर राय पूछी गई तो उन्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री बनना चाहते है।

अखिलेश कहते है कि वो प्रधानमंत्री बनना चाहते है। क्या आपको सीएम के बयान से ऐसा कुछ प्रतीत हुआ। या फिर आपको सीएम योगी का ये बयान मैसेज की तरह लगा। मैसेज राष्ट्र एकता की, और संदेश राहुल अखिलेश को कि लोगों को बांटने का काम छोड़ दें।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें