गिरिडीह में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति और ससुराल पक्ष फरार

मृतका गुलेशा खातून के पिता शकूर अंसारी के अनुसार, उन्होंने तीन साल पहले उसकी शादी एनुल अंसारी के साथ की थी. शादी के तुरंत बाद ससुराल वाले दहेज में गाड़ी और पैसे की मांग करने लगे. पैसे नहीं देने पर ससुराल वाले बेटी के साथ मारपीट करते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कुछ महीनों से उनके दामाद का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध चल रहा था.

Author
20 Jun 2025
( Updated: 06 Dec 2025
04:09 AM )
गिरिडीह में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति और ससुराल पक्ष फरार

झारखंड के गिरिडीह जिला के बिरनी प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी बलगो गांव में शुक्रवार को एक महिला गुलेशा खातून की उसके ससुराल में संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. इसके बाद उसका पति और घर के सभी लोग फरार हो गए.

गिरिडीह में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति फरार

मृतका के पिता और घरवालों ने दहेज की खातिर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी मौत की वजह पुष्टि

भरकट्ठा पुलिस ओपी (आउटपोस्ट) प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्रथमदृष्ट्या हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी. मृतका के पिता की ओर से की गई शिकायत के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

मृतका ने पिता ने लगाया ससुराल वालो पर दहेज आरोप

मृतका गुलेशा खातून के पिता शकूर अंसारी के अनुसार, उन्होंने तीन साल पहले उसकी शादी एनुल अंसारी के साथ की थी. शादी के तुरंत बाद ससुराल वाले दहेज में गाड़ी और पैसे की मांग करने लगे. पैसे नहीं देने पर ससुराल वाले बेटी के साथ मारपीट करते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कुछ महीनों से उनके दामाद का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध चल रहा था.

यह भी पढ़ें

पिता ने बताया कि इसकी जानकारी मेरी बेटी को थी, जब वह विरोध करती थी तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी. प्रताड़ना से परेशान गुलेशा खातून कुछ दिन पहले गिरिडीह के चिरूडीह स्थित अपने मायके में आकर रह रही थी. गुरुवार की शाम उसका पति आकर उसे अपने घर ले गया. इसके बाद शुक्रवार को उन्हें सूचना दी गई कि गुलेशा खातून की मौत हो गई है. जब वे लोग घर पहुंचे तो पति सहित ससुराल के सभी लोग फरार मिले. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जुट आए.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें