दिल्ली सरकार किसे देगी महिला समृद्धि योजना का लाभ ? आ गया ताजा अपडेट
दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक शनिवार को होगी, जिसमें महिला समृद्धि योजना पर ताजा अपडेट मिल सकता है। इस योजना का लाभ अब केवल बीपीएल कार्ड धारक और 21 से 60 वर्ष की आयु की महिलाओं को दिया जा सकता है। इसके लिए परिवार की वार्षिक आय 1,00,000 रुपये तक और दिल्ली में पांच साल का निवास प्रमाण जरूरी होगा।

दिल्ली की रेखा गुप्ता की सरकार की कैबिनेट बैठक शनिवार को होने वाली है। इस बैठक में महिला समृद्धि योजना को लेकर ताजा अपडेट सामने आ सकता है। क्योंकि विपक्ष की आम आदमी पार्टी के द्वारा लगातार इस योजना को लेकर घेरा जा रहा है और प्रदर्शन किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली सरकार इस योजना का लाभ देने के लिए महिलाओं की एक पात्रता तय कर सकती है। ऐसे में यह सवाल बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है कि सरकार इस योजना के तहत किसे मिलने वाली रकम किन महिलाओं को देगी और किसे नहीं। आइए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं।
किसे मिलेगा योजना का लाभ?
दिल्ली से जुड़े राजनीतिक सूत्रों की माने तो चुनावी प्रचार के दौरान महिला समृद्धि योजना की बात करने वाली बीजेपी, अब इस योजना का लाभ सभी महिलाओं को न देकर गरीबी रेखा से नीचे यानी बीपीएल कार्ड धारकों को ही दे सकती है। यानी इसकी पात्रता के लिए परिवार की वार्षिक सीमा 1,00,000 रूपये तय की गई है। इसके अलावा दिल्ली सरकार सिर्फ 21 से 60 साल वाली महिलाओं को ही इस योजना का लाभ देगी। इसके साथ ही ढाई लाभ से कम वार्षिक आय वाली महिला को इस योजना का लाभ मिलेगा।
दिल्ली का निवासी होना जरूरी
वहीं इस योजना में सिर्फ बीपीएल कार्ड धारक होना आवश्यक नहीं बल्कि इस कार्ड धारक को दिल्ली में पिछले कम से कम पांच साल तक का निवासी होना चाहिए। इसके अलावा कार्ड धारक के पास दिल्ली का ही आधार कार्ड और दिल्ली के बैंक खाता भी होना जरूरी है, जो उनके आधार से जुड़ा हो। इसके अलावा योजना के लिए आवेदक तमाम दस्तावेज एसडीएम और राजस्व विभाग के अधिकारी का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
गौरतलब है कि दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के द्वारा महिला समृद्धि योजना को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आतिशी का आरोप है कि दिल्ली सरकार इस योजना को एक चुनावी जुमला बना रही है। दिल्ली की महिलाओं के साथ बीजेपी वादाखिलाफी कर रही है।