Advertisement

चंदन मिश्रा हत्याकांड में कहां छिपे थे शूटर? STF ने बक्सर से कोलकाता तक कसा शिकंजा, सामने आईं चौंकाने वाली जानकारियां

चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी तौसीफ समेत पांच शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. साथ ही STF ने पटना और बक्सर से तीन सहयोगियों को भी दबोचा है. अब तक इस मामले में कुल आठ गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. इससे पहले न्यू टाउन के एक गेस्ट हाउस से भी पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था, जिनमें से एक घायल था.

20 Jul, 2025
( Updated: 21 Jul, 2025
10:47 AM )
चंदन मिश्रा हत्याकांड में कहां छिपे थे शूटर? STF ने बक्सर से कोलकाता तक कसा शिकंजा, सामने आईं चौंकाने वाली जानकारियां

पटना में दिनदहाड़े हुई चंदन मिश्रा की हत्या ने न सिर्फ राजधानी बल्कि पूरे बिहार में हलचल मचा दी है. इस सनसनीखेज मर्डर केस की गूंज अब कोलकाता तक पहुंच गई है. मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच शूटरों को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया है. जिनमें मुख्य आरोपी तौसीफ और निशु शामिल हैं. ये गिरफ्तारी शुक्रवार देर रात कोलकाता के अलग-अलग इलाकों में की गई छापेमारी के बाद हुई है. वहीं, एसटीएफ की एक अलग टीम ने पटना और बक्सर से तीन और लोगों को पकड़ा है, जिन पर अपराधियों को मदद देने का आरोप है. अब तक इस केस में कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

कोलकाता से बरामद हुई सफेद SUV

इस मामले में पुलिस के हाथ लगे CCTV फुटेज काफी अहम साबित हुए. फुटेज में एक सफेद SUV दिखाई दी, जिसमें पांच लोग सवार थे. कार को बसंती हाईवे, आनंदपुर, कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स और भांगर जैसे इलाकों में घूमते देखा गया. पुलिस ने तुरंत इन इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी सिलसिले में शनिवार तड़के सुबह 5.40 बजे न्यू टाउन इलाके के एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में रेड की गई. यहां से पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. कुछ लोगों को गेस्ट हाउस से भी पकड़ा गया. पुलिस के मुताबिक ये सभी फ्लैट में छिपकर रह रहे थे और भागने की फिराक में थे. इनसे पूछताछ के लिए कोलकाता पुलिस के लालबाजार हेडक्वार्टर में ले जाया गया है.

कैसे सामने आया तौसीफ और निशु का नाम?

जांच में जुटी टीम ने सबसे पहले पटना और आसपास के मोबाइल टावर लोकेशन खंगाले. साथ ही मृतक चंदन मिश्रा की कॉल डिटेल्स और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले गए. तौसीफ का नाम सामने आते ही पुलिस की एक टीम कोलकाता भेजी गई. वहां STF के साथ मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर रातभर कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. आख़िरकार पुलिस को सफलता मिली और मुख्य आरोपी तौसीफ, निशु सहित तीन अन्य शूटरों को दबोच लिया गया. उनके पास से मोबाइल फोन, दस्तावेज़ और अन्य डिजिटल सबूत भी जब्त किए गए हैं.

मर्डर के वक्त पैरोल पर था चंदन मिश्रा

चंदन मिश्रा बक्सर जिले का रहने वाला था और कुछ समय पहले हत्या के एक मामले में जेल गया था. हाल ही में वह पैरोल पर बाहर आया था. गुरुवार सुबह जब वह पटना के पारस अस्पताल में मौजूद था, तभी वहां घात लगाए बैठे शूटरों ने उस पर गोलियां बरसा दीं. अस्पताल जैसी सुरक्षित जगह पर इस वारदात को अंजाम देना अपने आप में चौंकाने वाला है. सूत्रों के अनुसार, चंदन की किसी पुराने गैंग से रंजिश थी और उसकी हत्या पहले से प्लान की गई थी. पुलिस को शक है कि वारदात को अंजाम देने के लिए सुपारी किलर्स को लगाया गया था, जिन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.

जांच में जुटी कई एजेंसियां

फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से सघन पूछताछ कर रही है. जिन तीन अन्य लोगों को बक्सर और पटना से गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने आरोपियों को न सिर्फ छिपने में मदद की, बल्कि वाहन और ठिकाने भी उपलब्ध कराए. पुलिस इनकी कॉल डिटेल्स, लोकेशन और व्हाट्सएप चैट की जांच कर रही है. इस केस में बिहार पुलिस के साथ-साथ पश्चिम बंगाल STF और कोलकाता पुलिस की भूमिका भी अहम रही है. इससे यह साफ होता है कि अपराधी चाहे जहां भी छिप जाएं, अगर पुलिस संगठित और सक्रिय हो तो कोई भी बच नहीं सकता. अब पुलिस की कोशिश है कि गिरफ्तार आरोपियों के जरिए हत्या की पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जाए. क्या चंदन मिश्रा की हत्या सिर्फ गैंगवार का हिस्सा थी या इसके पीछे कोई राजनीतिक या कारोबारी दुश्मनी भी थी, इसकी तह तक जाने के लिए पुलिस को अभी और जांच करनी होगी. जल्द ही आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया जाएगा, जहां कोर्ट के समक्ष पेशी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि चंदन मिश्रा मर्डर केस ने एक बार फिर बिहार में अपराधियों के बेखौफ मिजाज और संगठित अपराध की हकीकत को सामने ला दिया है. लेकिन जिस तरह से पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देश के दूसरे राज्य से भी अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई है. अब देखना होगा कि आगे की जांच क्या नए खुलासे करती है.

LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें