हरियाणा में अवैध बांग्लादेशियों पर चला प्रशासन का डंडा तो ममता बनर्जी ने उठाए सवाल, CM सैनी का पलटवार- घुसपैठियों के लिए कोई स्थान नहीं…

अवैध बंग्लादेशियों के खिलाफ हिरयाणा सरकार के अभियान को लेकर भड़की सीएम ममता बनर्जी पर अब हरियाणा के सीएम सैनी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए कोई स्थान नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द प्रदेश से बाहर निकाला जा रहा है. उन्होंने आगे लिखा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोगों के प्रति सहानुभूति दिखाना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि राष्ट्रीय हितों के खिलाफ भी है.

Author
28 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:02 PM )
हरियाणा में अवैध बांग्लादेशियों पर चला प्रशासन का डंडा तो ममता बनर्जी ने उठाए सवाल, CM सैनी का पलटवार- घुसपैठियों के लिए कोई स्थान नहीं…

गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहे बंग्लादेशियों के खिलाफ हिरयाणा सरकार अभियान चला रही है. लेकिन ये मुद्दा लगातार राजनीतिक तूल पकड़ रहा है. इसी बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलटवार किया है. मुख्यमंत्री सैनी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि हरियाणा में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए कोई स्थान नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द प्रदेश से बाहर निकाला जा रहा है. दरअसल बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि हरियाणा के गुरुग्राम में पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से बंगाली भाषी लोगों को हिरासत में लेकर अत्याचार किया जा रहा है. 

सीएम सैनी ने क्या कहा? 
मुख्यमंत्री सैनी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि हरियाणा में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए कोई स्थान नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द प्रदेश से बाहर निकाला जा रहा है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोगों के प्रति सहानुभूति दिखाना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि राष्ट्रीय हितों के खिलाफ भी है. सीएम ने आगे लिखा कि यह अत्यंत निंदनीय है कि एक मुख्यमंत्री तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के चलते एस हद तक गिर जाएं कि वह देश की सुरक्षा तक के समझौता करने लगे. भारत की एकता, संप्रभुता और संविधान के खिलाफ कोई भी समझौता हरियाणा में स्वीकार नहीं है. हमारे लिए देश का हित सर्वोपरि है और हमेशा रहेगा.

सीएम ममता बनर्जी ने किया था ट्वीट
दो दिन पूर्व ममता बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट में लिखा कि हरियाणा के गुरुग्राम में पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से हमारे बंगाली भाषी लोगों को हिरासत में लिए जाने और उन पर अत्याचार की लगातार खबरें मिल रही हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस को हरियाणा पुलिस से पहचान पत्र तलाशी के अनुरोध के नाम पर ये खबरें मिल रही है. राजस्थान जैसे अन्य राज्यों में भी लगातार इस तरह की खबरें मिल रही हैं. हमारे अधिकारियों को उनके उचित दस्तावेजों की प्रतियां मिल गई हैं.

छह माहीने में 200 बांग्लादेशी धराए 
हरियाणा सरकार के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशियों की धरपकड़ जारी है. छह माह में तकरीबन 200 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है. इन्हें पकड़ने के बाद दिल्ली में बने शरणार्थी स्थलों पर पहुंचाया जा रहा है, जहां से केंद्र सरकार की टीम इनके सत्यापन सहित आगे की कार्रवाई कर रही है.
गुरुग्राम में बीते शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रह रहे आठ बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है.आर इनके पास से कुछ भारतीय और बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद हुए. इन्हें निर्वासित किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि अवैध आप्रवासियों की पहचान करने के अभियान के तहत, पुलिस घरेलू कामगारों, रेहड़ी-पटरी वालों, किरायेदारों तथा झुग्गी-झोपड़ियों और निर्माण स्थलों पर रहने वाले लोगों की पहचान कर जांच कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने इन आठ बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है.

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें