पश्चिम बंगाल: पूर्व बर्धमान में घर में बनाए जा रहे देशी बम के फटने से एक युवक की मौत, दूसरा घायल

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि यह विस्फोट अवैध रूप से बम निर्माण के दौरान हुआ. घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Author
05 Jul 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:03 PM )
पश्चिम बंगाल: पूर्व बर्धमान में घर में बनाए जा रहे देशी बम के फटने से एक युवक की मौत, दूसरा घायल

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले के कटवा उप-क्षेत्र के राजोआ गांव में शुक्रवार रात एक भीषण देसी बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार यह घटना रात करीब 8:30 बजे हुई.

पश्चिम बंगाल में बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि बम तैयार किए जा रहे घर की छत उड़ गई और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई. पुलिस ने मौके से एक जले हुए शव को बरामद किया है, जिसकी पहचान की कोशिश की जा रही है.

घर में बनाया जा रहा था देशी बम

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि यह विस्फोट अवैध रूप से बम निर्माण के दौरान हुआ. घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेजा गया है. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस अवैध गतिविधि में और कौन-कौन शामिल था.

यह भी पढ़ें

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें