Advertisement

उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी सटीक, देर रात से हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, मंत्री का निर्देश- राहत की उम्मीद, सतर्कता जरूरी

उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी एक बार फिर सटीक साबित हुई है. देर रात से लगातार हो रही भारी बारिश ने कई जिलों में जनजीवन को प्रभावित किया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के कुछ क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

09 Jul, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
04:22 PM )
उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी सटीक, देर रात से हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, मंत्री का निर्देश- राहत की उम्मीद, सतर्कता जरूरी

उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी एक बार फिर सटीक साबित हुई है. देर रात से लगातार हो रही भारी बारिश ने कई जिलों में जनजीवन को प्रभावित किया है. देहरादून सहित राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश का दौर जारी है, जिससे स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के कुछ क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के अनुसार इन जिलों में तेज बारिश के साथ स्थानीय जलभराव, पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और यातायात में बाधा जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.पिछले कुछ दिनों से राज्य के पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही बारिश से स्थिति और गंभीर होती जा रही है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क हो गया है. संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है और ज़िला प्रशासन को भी अलर्ट पर रखा गया है.लोगों से अपील की गई है कि वे आवश्यक सतर्कता बरतें और अनावश्यक रूप से यात्रा से बचें, विशेष रूप से पर्वतीय मार्गों पर.

मौसम वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी और मंत्री के निर्देश 
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में जल्द ही बारिश से राहत मिल सकती है, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में भी वर्षा की तीव्रता में कमी आने के आसार हैं. हालांकि, कुछ जिलों में गरज के साथ तेज बिजली चमकने की संभावना बनी हुई है.राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते 154 सड़कों पर यातायात ठप हो गया था, जिनमें से 30 सड़कों को खोल दिया गया है, जबकि शेष 124 मार्गों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है.

यह भी पढ़ें

इस बीच, उत्तराखंड के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मानसून के दौरान सभी अधिकारी फोन और मोबाइल हर समय सक्रिय रखें, ताकि मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में लोगों को समय पर जानकारी मिल सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए सड़कों को खोलने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.मंत्री ने यह भी कहा कि किसी भी मार्ग के बंद होने की पूर्व सूचना यात्रियों को उनके प्रस्थान बिंदु पर ही दी जानी चाहिए, साथ ही उन्हें वैकल्पिक मार्गों की जानकारी भी तत्काल उपलब्ध कराई जाए.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें