हम शीशमहल नही गरीबों का घर बनाएंगे, CM रेखा गुप्ता का बजट में बड़ा ऐलान
बजट पेश करते हुए सीएम रेखा ने कहा कि दिल्ली का बहुत बड़ा हिस्सा आज भी योगियों में रहता है जिनके लिए पहले भी बजट तो रखा जाता था लेकिन खर्च नहीं होता था। अब हमारी सरकार इस बजट में झुग्गी झोपड़ी और जेजे कॉलोनी में सुविधा मैया करने के लिए 696 करोड रुपए आवंटित करने जा रही है।
Follow Us:
Delhi Budget 2025: देश की राजधानी दिल्ली में 27 सालों बाद अब बीजेपी का राज चल रहा है।इस बीच मंगलवार को रेखा गुप्ता की सरकार ने अपना पहला बजट दिल्ली विधानसभा के सदन में पेश किया। इस बजट में कई बड़े ऐलान दिल्ली वासियों के लिए किए गए है। इसमें उन्होंने झुकी झोपड़ी और जेजे कॉलोनी में रहने वाले लोगों को सबसे बड़ा तोहफा दिया है। बजट पेश करते हुए सीएम रेखा ने कहा कि दिल्ली का बहुत बड़ा हिस्सा आज भी योगियों में रहता है जिनके लिए पहले भी बजट तो रखा जाता था लेकिन खर्च नहीं होता था। अब हमारी सरकार इस बजट में झुग्गी झोपड़ी और जेजे कॉलोनी में सुविधा मैया करने के लिए 696 करोड रुपए आवंटित करने जा रही है।
झुग्गी वालों को AAP ने गुमराह किया
सरकार का पहला बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विपक्ष की आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है"यह लोग आरोप लगाते हैं कि बीजेपी आएगी तो झुग्गी तोड़ देगी, लेकिन हम बताना चाहते हैं कि हम उनके लिए 157 प्रतिशत अधिक बजट का प्रावधान किया है।" मुख्यमंत्री ने आगे कहा "पूर्व की आम आदमी पार्टी की सरकार ने योजनाओं पर जितना खर्च नहीं किया उससे ज्यादा खर्च अपने विज्ञापन पर किया। हमारा सपना समृद्ध और सशक्त दिल्ली का है।"
हममें और AAP में बहुत अंतर है। AAP ने वादे किए, हम उन्हें पूरा करेंगे। AAP ने अन्य राज्यों की सरकारों और केंद्र सरकार को गाली दी, हम मिलकर काम करेंगे। AAP ने 'शीश महल' बनवाया, हम गरीबों के लिए घर बनाएंगे। AAP ने लाखों रुपये के पॉट टॉयलेट लगाए, हम झुग्गी के लोगों के लिए टॉयलेट… pic.twitter.com/SQ9aHH1u6s
यह भी पढ़ें
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) March 25, 2025
हम शीशमहल नहीं गरीबों का घर बनाएंगे
हममें और AAP में बहुत अंतर है। AAP ने वादे किए, हम उन्हें पूरा करेंगे। AAP ने अन्य राज्यों की सरकारों और केंद्र सरकार को गाली दी, हम मिलकर काम करेंगे। AAP ने 'शीश महल' बनवाया, हम गरीबों के लिए घर बनाएंगे। AAP ने लाखों रुपये के पॉट टॉयलेट लगाए, हम झुग्गी के लोगों के लिए टॉयलेट… pic.twitter.com/SQ9aHH1u6s
यह भी पढ़ें
बजट पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत दिल्ली वालों को इसका लाभ नहीं मिलने दिया हमारी सरकार इस योजना को स्वीकार करेगी ताकि गरीबों को इसका लाभ मिल सके। इसके लिए 20 करोड रुपए का आवंटन प्रस्तावित है। रेखा गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल के पूर्व सरकारी आवास के सहारे तंज कसा। उन्होंने कहा शीश महल बनवाया लेकिन हम लोग गरीबों के लिए घर बनवाएंगे। किसके साथ ही झुकी वालों के लिए शौचालय और स्नान घर की उचित व्यवस्था की जाएगी।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें