Uttrakhand: यमुनोत्री पैदल मार्ग के पास टूटी पहाड़ी, मलबे में कई लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
यमुनोत्री पैदल मार्ग पर नौ कैंची के पास पहाड़ी टूट गई, स्थानीय लोगों के मुताबिक मलबे में कुछ लोग दब गए. सूचना पर SDRF और पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुकी है.

यमुनोत्री पैदल मार्ग पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां नौ कैंची के पास पहाड़ी टूट गई. स्थानीय लोगों के अनुसार मलबे में कुछ लोग दब गए है. सूचना पर SDRF और पुलिस मौके के लिए रवाना हुई और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. फिलहाल एक को रेस्क्यी कर लिया गया है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. हालांकि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल सिंह गुसाईं का कहना है कि भूस्खलन के चलते चार-पांच लोगों के दबने की सूचना है.
यह खबर अभी अपडेट की जा रही है, और अधिक जानकारी के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.